Fact Check
भारतीय सेना ने POK में नहीं की एयर स्ट्राइक, कई मीडिया संस्थानों ने फैलाई फेक न्यूज़
‘POK में भारत का अब तक का सबसे बड़ा एयर स्ट्राइक, कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त, सेना के जवानों का ऑपरेशन सफल।’ सोशल मीडिया सहित देश के कई मीडिया संस्थाओं द्वारा यह दावा तेजी से शेयर किया जा रहा है।
बीते 19 नवम्बर की शाम ढलते ही देश के टीवी चैनलों पर एक खबर फ़्लैश हुई। खबर आतंकियों और पाकिस्तान से सम्बंधित थी इसलिए लोगों ने इसे तेजी से शेयर करना शुरू कर दिया। खबर के मुताबिक़ भारतीय सेना फिर से सीमा पार POK पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकियों को मार गिराया। साथ ही कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर सामने आयी। समाचार एजेंसी PTI के हवाले से देश के कई मीडिया घरानों मसलन।
आजतक, ABP, ज़ी न्यूज़, रिपब्लिक भारत, अमर उजाला सहित कई मीडिया आउटलेट्स ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित/प्रसारित किया। देश के कई पत्रकारों/नेताओं ने भी इस खबर को शेयर किया था। इस खबर को शेयर करने वालों में अंजना ओम कश्यप, दीपक चौरसिया सहित रुबिका लियाकत शामिल थीं। बीजेपी के अरुण यादव, हरिओम पांडेय, अरुण सिन्हा सहित कई बड़े राजनेताओं ने इस खबर को शेयर किया था। कई राजनेताओं और पत्रकारों ने बाद में अपने ट्वीट्स डिलीट कर दिए और मीडिया संस्थाओं ने अपने आर्टिकल्स में संशोधन भी कर दिया।

Fact Check/Verification
वायरल होते सन्देश की सत्यता जानने के लिए गूगल पर खोजने पर पता चला कि अभी भी सेना द्वारा की गई कथित एयर स्ट्राइक की खबरें कई डिजिटल माध्यमों पर मौजूद हैं।

आर्मी के सम्बन्ध में वायरल हुए कई अन्य दावों का फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ने के बाद पता चला कि सभी रिपोर्ट्स में PTI का हवाला देकर खबर प्रकाशित या प्रसारित की गई है। खोज के दौरान पत्रकार आदित्य राज कौल द्वारा किया गया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में सेना के हवाले से एयर स्ट्राइक की खबर को फेक बताया गया है।
पड़ताल के दौरान ही The hindu के सैन्य मामलों के पत्रकार दिनेश पेरी का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में सेना के हवाले से POK में एयर स्ट्राइक जैसी खबर का खण्डन किया गया है।
इसके अलावा पड़ताल में हमें ANI द्वारा सेना के हवाले से किया गया ट्वीट मिला। ट्वीट में साफ़ किया गया है कि सेना द्वारा POK में एयर स्ट्राइक नहीं की गई है।
Conclusion
हमने मामले की तह तक जाने के लिए भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भी खंगाला। लेकिन वहां हमें एयर स्ट्राइक से सम्बंधित कोई कंटेंट नहीं मिला। हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि PTI के हवाले से अधिकतर मीडिया संस्थाओं ने फेक खबर चला दी।
Result- False
Source-
ANI- https://twitter.com/ANI/status/1329422315088617472