Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर 4 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि शादी के दस दिन बाद ही भारतीय सेना के जवान शक्ति सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए हैं.
अपने परिवार वालों और करीबियों को छोड़कर देश की रक्षा करते जवानों के त्याग और बलिदान के किस्से आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं. यूजर्स के सेना के प्रति सम्मान के बीच कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पेज सेना के जवानों के बलिदान की पुरानी या भ्रामक खबरें भी शेयर करते हैं. बेहतर इंगेजमेंट के लिए शेयर किए जाने वाले इन पोस्ट्स में कई बार शहीद के परिवार को लेकर भी कई तरह के भावुक दावे शेयर किए जाते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स 4 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि शादी के दस दिन बाद ही भारतीय सेना के जवान शक्ति सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए हैं.
शादी के दस दिन बाद ही भारतीय सेना के जवान शक्ति सिंह के वीरगति को प्राप्त होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस कोलाज की पड़ताल के लिए, हमने इसके कुछ हिस्सों को गूगल पर ढूंढा. कोलाज में मौजूद एक तस्वीर को ‘सेना शक्ति सिंह’ कीवर्ड के साथ गूगल सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह कोलाज साल 2018 से ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
पुंडीर क्षत्रिय राजपूत Pundir Kshatriya Rajput नामक फेसबुक पेज द्वारा 2 दिसंबर, 2018 को शेयर किए गए एक पोस्ट में कोलाज में मौजूद 2 तस्वीरें प्राप्त हुईं. पोस्ट के साथ शेयर किए गए कैप्शन के अनुसार, ये तस्वीरें शक्ति सिंह शेखावत नामक जवान की हैं, जो 19 नवंबर 2018 को अपनी शादी के महज 10 दिनों के बाद ही वीरगति को प्राप्त हो गए.
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट में शेयर की गई जानकारी के आधार पर गूगल सर्च करने पर हमें 2018 के दिसंबर महीने में प्रकाशित कई यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुए, जिनमें कोलाज में मौजूद तस्वीरें मौजूद हैं.
‘फौजी शक्ति सिंह’ कीवर्ड को ट्विटर पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि कई ट्विटर यूजर्स ने जवान को राजस्थान के जयपुर जिले के सिंगोद नामक गांव से संबंधित बताया है.
उक्त जानकारी के आधार पर ‘सिंगोद शक्ति सिंह’ कीवर्ड को ट्विटर पर ढूंढने पर हमें अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस की राजस्थान इकाई की अध्यक्षा रुक्ष्मणी कुमारी द्वारा 30 नवंबर, 2018 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. ट्वीट के साथ शेयर की गई जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेत्री ने राजस्थान के चोमू विधानसभा के गांव सिंगोद खुर्द के रहने वाले भारतीय सेना के जवान शक्ति सिंह के आकस्मिक निधन पर उनके गांव जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
इसी प्रकार BN Rawla ‘The Glory Of Mewar’ नामक फेसबुक पेज द्वारा 2 दिसंबर, 2018 को शेयर किए गए एक पोस्ट में कथित तौर पर शहीद जवान शक्ति सिंह के अंतिम यात्रा की कई अन्य तस्वीरें भी मौजूद हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि शादी के दस दिन बाद ही भारतीय सेना के जवान शक्ति सिंह के वीरगति को प्राप्त होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में ये तस्वीरें साल 2018 से ही सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. हालांकि, हम तस्वीरों के खींचे जाने के स्थान, समय आदि की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाए.
Our Sources
Facebook posts from December, 2018
Tweets from December, 2018
YouTube videos from December, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
April 22, 2025
Runjay Kumar
March 17, 2025
Runjay Kumar
March 3, 2025