Claim
सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग शेयर कर यह दावा किया गया कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में 109 ट्रेनें निजी हाथों में सौंप दी गई हैं.

Fact
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में 109 ट्रेनें निजी हाथों में सौंप देने के नाम पर शेयर की जा रही यह कटिंग देखने में थोड़ी पुरानी सी लगती है, इसी वजह से हमने इसे गूगल पर ढूंढकर इसके बारे में अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास किया. ‘प्राइवेट 109 ट्रेनें’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि कई मीडिया संस्थानों ने साल 2020 में भारतीय रेलवे द्वारा 109 रूटों के लिए 151 मॉडर्न ट्रेन को लेकर प्राइवेट कंपनियों से आवेदन मांगने की बात कही थी. इस विषय में नवभारत टाइम्स, News18, आज तक तथा दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित लेखों के अनुसार, सरकार ने मॉडर्न टेक्नोलॉजी के प्रयोग का हवाला देते हुए पूरे देश के रेलवे नेटवर्क को 12 क्लस्टर में बांटकर निजीकरण का संकेत दिया था. तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी एक ट्वीट के माध्यम से कुछ ऐसी ही जानकारी दी थी.
गौरतलब है कि आज तक द्वारा 25 मार्च, 2022 को प्रकाशित एक लेख में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हवाले से यह जानकारी दी है कि सरकार भारतीय रेलवे के निजीकरण पर विचार नहीं कर रही है.
‘प्राइवेट 109 ट्रेनें’ कीवर्ड्स को ट्विटर पर ढूंढने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि अखबार की यह वायरल कटिंग साल 2020 से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में 109 ट्रेनें निजी हाथों में सौंप देने के नाम पर शेयर की जा रही अख़बार की यह कटिंग असल में साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Result: Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]