Fact Check
Weekly Wrap: भारत-कनाडा विवाद, वहीदा रहमान और स्वास्थ्य से जुड़े इस हफ्ते के टॉप 5 फैक्ट चेक
भारत-कनाडा विवाद के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन की एक तस्वीर वायरल हो गई। पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने केनरा बैंक को कनाडा समझकर उसकी एक शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। बीते जमाने की मशहूर बॉलीवुड अदाकार वहीदा रहमान के नाम पर एक डांसिंग वीडियो शेयर कर कहा जाने लगा कि 85 साल की उम्र में उन्होंने शानदार तरीके से डांस किया। इसके अलावा, स्वास्थ्य से जुड़े कई फर्जी दावे तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर होते देखे गए। इसी तरह कई अन्य मामलों पर वायरल हुए टॉप 5 फर्जी दावों का सच इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या केनरा बैंक को कनाडा समझ बैठे बीजेपी कार्यकर्ता?
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने केनरा बैंक को कनाडा समझ उसके बाहर प्रदर्शन किया। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

वहीदा रहमान द्वारा 85 साल की उम्र में डांस किए जाने का भ्रामक दावा वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि 85 साल की उम्र में अभिनेत्री वहीदा रहमान ‘गाइड’ फिल्म के गाने पर शानदार तरीके से डांस कर रही हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। रिपोर्ट यहां पढ़ें।

क्या दूध में नींबू निचोड़कर पीने से ठीक हो जाता है बवासीर?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जाने लगा कि कच्चे दूध में नींबू मिलाकर खाली पेट पीने से बवासीर रोग खत्म हो जाता है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का बताकर वायरल हुआ एडिटेड स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना ही सोनिया गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

राजस्थान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हत्या के आरोपियों का वीडियो, यूपी का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर तीन घायल युवकों के एक वीडियो को शेयर कर इसे यूपी के अंबडेकर नगर का बताया जाने लगा। हमारी जांच में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z