सोशल मीडिया पर एक भगदड़ का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि हालिया संघर्ष के दौरान इजरायल ने भारत के लोगों पर हमला कर दिया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 29 अप्रैल 2025 को इजरायल के तेल अवीव शहर के हबिमा स्क्वायर पर मेमोरियल डे 2025 के दौरान मची भगदड़ का है.
गौरतलब है कि हालिया अमेरिका-इजरायल और ईरान संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम की घोषणा की. युद्धविराम की घोषणा के बाद दोनों देशों ने पहले एक दूसरे के ऊपर सीजफायर के उल्लंघन का आरोप लगाया. हालांकि, बाद में दोनों देश सीजफायर पर राजी हो गए.
वायरल वीडियो 18 सेकेंड का है, जिसमें भीड़ एक दूसरे के ऊपर गिरकर भागती हुई नजर आ रही है. वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ इजरायल का भारत के लोगों पर ज़ोरदार हमला. अंधभक्तों इजरायल तुम्हारा बाप होने के बावजूद तुम पर हमला कर दिया. ये सोचने वाले बात”.

Fact Check/Verification
इजरायल द्वारा भारत के लोगों पर हमला किए जाने के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान एक X अकाउंट से 30 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे तेल अवीव में मेमोरियल डे कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ का बताया गया था. साथ ही यह भी बताया गया था कि इस भगदड़ में कई लोग जख्मी हो गए थे.
इसके बाद हमने ऊपर मिली जानकारी के आधार पर गूगल सर्च किया, तो हमें दो इंस्टाग्राम अकाउंट से 30 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला.


दोनों वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह तेल अवीव के हबीमा स्क्वायर पर मची भगदड़ का दृश्य है, जहां मेमोरियल डे इवेंट के दौरान एक रूटीन पुलिस अरेस्ट की वजह से लोगों में घबड़ाहट पैदा हो गई और इसकी वजह से मची भगदड़ में करीब 20 लोग जख्मी हो गए.
इसके अलावा, हमें ISRAEL HAYOM की वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी मौजूद था.

रिपोर्ट में बताया गया था कि तेल अवीव के हबिमा स्क्वायर पर मनाए जा रहे मेमोरियल डे सेरेमनी के दौरान एक शख्स ने वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों को कुछ संदिग्ध लोगों की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन भेज दिया. इसी दौरान लोगों में घबराहट हुई और भगदड़ मच गई. लोग वहां से भागने लगे. इसमें करीब 20 लोग घायल भी हुए, जिन्हें तेल अवीव के इचिलोव मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था.
टाइम्स ऑफ़ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, लोगों के बीच गोलीबारी की अफवाह भी उड़ी थी. हालांकि, बाद में इजरायल पुलिस ने एक बयान जारी कर यह साफ़ किया कि वहां कोई घटना नहीं घटी थी और ना ही शूटिंग हुई थी.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि इजरायल द्वारा भारत के लोगों पर हमला किए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो, असल में इजरायल के तेल अवीव शहर में 29 अप्रैल 2025 को मेमोरियल डे के दौरान मची भगदड़ का है.
Our Sources
Video Uploaded by instagram account maozisrael on 30th April 2025
Video Uploaded by instagram account jewishbreakingnews on 30th April 2025
Article Published by ISRAEL HAYOM on 30th April 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z