राजस्थान के जोधपुर में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से लोहे की रॉड से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. व्यक्ति के मुंह से खून निकलता देखा जा सकता है.
दावा किया जा रहा है कि जोधपुर में मुसलमानों ने खुलेआम एक हिंदू की हत्या कर दी. इसके साथ ही लिखा है कि राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर में इंटरनेट इसलिए बंद करवाया ताकि मुस्लिम, हिंदुओं का कत्ल कर सकें. इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

दरअसल, बीते 3 मई को ईद के दिन जोधपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी. यह हिंसा धार्मिक झंडा लगाने को लेकर शुरू हुई थी. इसी के चलते जोधपुर प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया था और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थी. इसी बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा है कि जोधपुर में मुस्लिमों ने एक हिंदू को सरेआम मार डाला.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को लेकर हमें अमर उजाला की 1 मई 2022 की एक खबर मिली. इस खबर में वीडियो के कुछ फ्रेम्स इस्तेमाल किए गए थे. खबर के अनुसार, यह घटना हरियाणा के यमुनानगर की है जहां एक शराब ठेकेदार की सरेआम पिटाई कर दी गई थी. खबर में बताया गया है कि यमुनानगर के साढौरा इलाके में 25 वर्षीय कमलजीत की दर्जनभर लोगों ने लोहे के पाइप व अन्य हथियारों से पिटाई कर दी थी.
पिटाई इतनी बेरहमी से की गई थी कि कमलजीत के दांत, बाजू व टांगो की हड्डियां टूट गईं. खबर में मामला पुरानी रंजिश का बताया गया है. इस मामले पर कई और खबरें भी प्रकाशित हुई हैं.
मामले की पुष्टि करने के लिए हमने साढौरा थाने में संपर्क किया. थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि मामले में सिर्फ एक आरोपी मुस्लिम है और बाकी हिंदू हैं. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी कुछ और आरोपियों का पकड़ा जाना बाकी है. यमुनानगर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने भी न्यूजचेकर को यही बताया कि इस घटना में हिंदू-मुस्लिम जैसा कुछ नहीं है.
घटना को लेकर हमारी बात पीड़ित कमलजीत के पिता राजेंद्र सिंह से भी हुई. राजेंद्र के मुताबिक, “मेरे बेटे की पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति से हाथापाई हो गई थी. इसका बदला लेने के लिए उस व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मेरे बेटे की पिटाई कर दी. लेकिन इसमें कोई भी धार्मिक एंगल नहीं है“. राजेंद्र ने हमें इस घटना पर छपी एक खबर की क्लिपिंग भेजी. इस खबर में गिरफ्तार हुए चार आरोपियों और कुछ अन्य के नाम लिखे हुए हैं.

Conclusion
यहां हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि हरियाणा में हुई मारपीट के वीडियो को राजस्थान के जोधपुर का बताकर झूठा सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है.
Result: False Context/False
Our Sources
Report of Amar Ujala published on May 1, 2022
Report of Danik Tribune published on May 1, 2022
Quotes from Haryana Police and victim’s father
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]