खाकी वर्दी पहने ‘कच्चा बादाम’ पर थिरकते कथित पुलिसकर्मियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। कई मीडिया पोर्टल ने भी इस वीडियो को अपनी वेबसाइट पर बतौर रिपोर्ट जगह दी है। वीडियो पोस्ट करने वाले कई यूजर ने इन्हें केरल पुलिस का बताया है। कई न्यूज़ मीडिया पोर्टल ने भी इस वीडियो को केरल पुलिस का बताकर लेख प्रकाशित किए हैं। इनमें News18, News24, NBT जैसे बड़े मीडिया संस्थान शामिल हैं।

Fact Check/Verification
क्या कच्चा बादाम गाने पर डांस करते ये लोग केरल पुलिस के अधिकारी हैं? यह जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा, वीडियो में Hotel Dewland का साइनबोर्ड साफ दिख रहा है जिससे पता चलता है कि यह एक होटल रिस्पेशन की जगह है। Newschecker ने इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए केरल पुलिस के स्टेट पुलिस मीडिया सेंटर डिप्टी डायरेक्टर वी.पी प्रमोद कुमार से बात की। कुमार ने बताया कि डांस कर रहे लोग केरल पुलिस के नहीं हैं बल्कि यह वीडियो कोच्ची के ड्यूलैंड होटल में चल रही शूटिंग के दौरान बनाया गया है।
Newschecker ने Hotel Dewland के इनचार्ज शैरी से भी बात कि, उन्होंने बताया कि यह वीडियो राक्षसी फिल्म के कलाकारों द्वारा उनके होटल में बनाया गया था।
हमारी पड़ताल के दौरान हमें Preeti Goswami नामक एक प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया यही वीडियो मिला।

इस वीडियो को बीते 8 मार्च को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में दिया गया कैप्शन इस प्रकार है; काम चाहे जो हो, हर काम को इन्जॉय कीजिए हमें भी हक है, लव फ्रॉम कॉप।
आपको बता दें कि प्रीति गोस्वामी एक अभिनेत्री हैं जो कि मलयालम एक्शन फिल्म राक्षसी में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। हालांकि यह उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट है इसकी पुष्टि हम नहीं कर पाए हैं।
Conclusion
खाकी वर्दी में शूटिंग कर रहे कलाकारों द्वारा कच्चा बादाम गाने पर बनाए गए वीडियो को केरल पुलिस का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
Result: Misleading/Partly False
Read More: क्या फिल्म ‘पठान’ के फ्लॉप होने पर अपना घर बेच देंगे अभिनेता शाहरुख खान?
Our Sources
Newschecker’s Telephonic Conversation With State Police Media Centre Deputy Director V P Pramod Kumar.
Newschecker’s Telephonic Conversation With Hotel Dewland Incharge Sherin.
Reel Posted By A User Named Preeti Goswami On 8 March 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]