Claim
इसी साल मार्च में रिलीज हुई डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ काफी चर्चा और विवादों में रही थी. अब सोशल मीडिया पर एक फिल्म के ट्रेलर के साथ दावा किया जा रहा है कि ‘कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब कश्मीर पर आधारित ‘धारा 370’ नाम की एक और फिल्म आ रही है.
Fact Check
वायरल वीडियो में दिखाए गए ट्रेलर के आखिर में फिल्म का नाम ‘MUDDA 370 J&K’ दिखाया गया है. फिल्म के नाम को गूगल पर सर्च करने पर पता चला कि यह फिल्म 2019 में ही रिलीज हो चुकी है. एंटरटेनमेंट से जुड़ी वेबसाइट ‘बॉलीवुड हंगामा’ के अनुसार, यह फिल्म 13 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी. फिल्म को राकेश सावंत नाम के एक डायरेक्टर ने बनाया था.

ये फिल्म अनुच्छेद 370 और 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार पर बनाई गई थी. उस समय इस फिल्म को लेकर कई और भी खबरें छपी थीं. यूट्यूब पर फिल्म देखकर आए दर्शकों का रिव्यू भी मौजूद है.
यहां बता दें कि भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370, जम्मू कश्मीर को एक विशेष राज्य का दर्जा देता था. लेकिन 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने कश्मीर के इस दर्जे को खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.
हमारी पड़ताल में यह साबित हो जाता है कि धारा 370 पर बनाई गई यह फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने से लगभग तीन साल पहले ही रिलीज हो चुकी है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in