कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो किसी सिनेमाघर का है जहां दर्शकों के बीच एक महिला स्क्रीन के पास खड़े कुछ लोगों पर चीखते-चिल्लाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है. महिला को रोते हुए भी सुना जा सकता है.
दावा किया जा रहा है कि यह एक हिंदू महिला है जो “द कश्मीर फाइल्स” देखने के बाद थिएटर में भड़क उठी और फिल्म को फर्जी बताया. दावे के अनुसार, महिला का कहना है कि इस फिल्म में सच्चाई नहीं दिखाई गई है और इसका उद्देश्य सांप्रदायिक अराजकता फैलाना है.
इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वायरल हुए वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की हाथ जोड़े हुए एक तस्वीर भी लगाई गई है. साथ में लिखा है “Reaction to The Kashmir Files” यानी “द कश्मीर फाइल्स” पर लोगों की प्रतिक्रिया.
कश्मीरी पंडितों के पलायन और उन पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” इस समय काफी सुर्खियों में है. इस फिल्म ने लोगों को दो धड़ों में बांट दिया है. जहां एक तरफ फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है, वहीं पीएम मोदी सहित कई बड़ी हस्तियों ने फिल्म की तारीफ भी की है.
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हैं, जिनमें “द कश्मीर फाइल्स” देखने के बाद थिएटर में लोग भावुक होते नजर आ रहे हैं. अब इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के जरिए यह कहा गया है कि हिंदू महिला ने फिल्म की बुराई करते हुए इसे झूठा बताया.
Fact Check/Verification
वायरल हुए वीडियो को ध्यान से देखने पर इसका सच हमें वीडियो से ही मिल गया. वीडियो में चीखती हुई नजर आ रही महिला के ठीक पीछे अंग्रेजी में कुछ लिखा दिख रहा है, जिसके मुताबिक, महिला ने यह प्रतिक्रिया विधु विनोद चोपड़ा द्वारा बनाई गई फिल्म ‘शिकारा’ पर दी थी. शिकारा फिल्म भी कश्मीरी पंडितों पर आधारित थी जो साल 2020 में रिलीज हुई थी.

इसके बाद कुछ कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस वीडियो को लेकर कई खबरें मिलीं जो फरवरी 2020 में प्रकाशित हुई थीं. इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार, यह वीडियो दिल्ली के एक सिनेमाघर का है, जहां 7 फरवरी 2020 को विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म शिकारा की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की थी.
इस स्क्रीनिंग में बवाल हो गया था, जब कश्मीरी पंडित समुदाय की एक महिला फिल्म देखने के बाद थिएटर में मौजूद विधु विनोद चोपड़ा पर भड़क गई थी. महिला का आरोप था कि ‘शिकारा’ में वास्तविकता नहीं दिखाई गई है कि किस तरह इस्लामिक कट्टरपंथियों ने कश्मीरी पंडितों का नरसंहार किया और उन पर जुल्म किये. महिला ने विधु विनोद चोपड़ा पर कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा का व्यवसायीकरण करने का आरोप लगाया था.
टाइम्स नाउ ने भी इस वीडियो पर खबर करते हुए बताया था कि नाराजगी जाहिर कर रही इस महिला का नाम दिव्या राजदान है. कुछ खबरों में दिव्या को रक्षा मामलों का पत्रकार बताया गया है.
कैसे गलत दावे के साथ वायरल हुआ यह वीडियो?
वायरल वीडियो में एक इंस्टाग्राम हैंडल @Incognito_qfs लिखा नजर आ रहा है. जब हम इस हैंडल पर गए तो पता चला कि यहां पर 13 मार्च को इस वीडियो का लंबा वर्जन शेयर किया गया था. यहां इस वीडियो के जरिए तुलना की गई थी कि जनता ने शिकारा फिल्म पर क्या प्रतिक्रिया दी थी और “द कश्मीर फाइल्स” पर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में शिकारा वाला हिस्सा दिखता है और इसके बाद में “द कश्मीर फाइल्स” वाला हिस्सा, जिसमें सिनेमाघर में दर्शक रोते हुए विवेक अग्निहोत्री का धन्यवाद कर रहे हैं. जाहिर है कि यहीं से वीडियो को लिया गया और सिर्फ शुरुआत वाले हिस्से को दिखाकर गलत दावे के साथ वायरल कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें… पंजाब में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने आरटीओ अधिकारी पर नहीं किया हमला, भ्रामक दावा वायरल है
Conclusion
यहां हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो में दिख रही महिला ने अपनी नाराजगी ‘शिकारा’ फिल्म को लेकर जाहिर की थी. सोशल मीडिया यूजर्स अब इसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी का बताकर शेयर कर रहे हैं.
Result: False Context/False
Sources
Reports of India Today and Times Now
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in