शनिवार, अप्रैल 20, 2024
शनिवार, अप्रैल 20, 2024

होमFact Check'द कश्मीर फाइल्स' मूवी को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विवेक...

‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विवेक अग्निहोत्री से नहीं की मुलाकात, ANI सहित कई मीडिया संस्थानों ने फैलाई फेक न्यूज

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात की है। तस्वीर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ फिल्म अभिनेत्री पल्लवी जोशी और फिल्म निर्देेशक विवेक अग्निहोत्री नज़र आ रहे हैं।

समाचार एजेंसी ANI ने 17 मार्च, 2022 को वायरल तस्वीर संलग्न करते हुए आर्टिकल प्रकाशित किया था। ANI द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात की। बतौर रिपोर्ट, मोहन भागवत ने कहा कि सच्चाई पसंद लोगों को ये फिल्म देखनी चाहिए।

Screenshot of ANI’s Report

उपरोक्त आर्टिकल का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

जनसत्ता ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अब न जाने कितनी फाइल्स बनेंगी- भागवत से मिले विवेक अग्निहोत्री तो लोग करने लगे ऐसे कमेंट.’

Screenshot of Jansatta’s Report

(उपरोक्त रिपोर्ट का आर्काइव लिंक आप यहां देख सकते हैं।)

दैनिक जागरण ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मोहन भागवत ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से की मुलाकात, कहा-सच्चाई चाहने वालों को जरूर देखनी चाहिए ये फिल्म.

Screenshot of Dainik Jagran’s Report

 उपरोक्त रिपोर्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

भाजपा नेता सुनील देवधर ने भी वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बॉलीवुड में भूकंप !अब न जाने कितनी फाइल्स बनेगी !!”

Screenshot of Twitter@sunil_deodhar

उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

इसके अलावा ‘बीबीसी हिंदी’ और ‘द प्रिंट’ जैसे मीडिया संस्थानों ने भी ANI के हवाले से इस खबर को प्रकाशित किया है।

दरअसल, बीते दिनों फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देश के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कलाकारों द्वारा अभिनीत ये फिल्म 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचारों को बयां करने का दावा करती है। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी को भी यह फ‍िल्म पसंद आई है और उन्होंने फ‍िल्म की टीम से मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दी थी।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात की है।

 

Fact Check/Verification

राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात की, दावे के साथ वायरल हो रहे पोस्ट की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें ‘कश्मीर फाइल्स’ मूवी के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा 26 अप्रैल 2019 को किया गया ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में लिखे कैप्शन के अनुसार, ‘द ताशकंद फाइल्स’ देखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद मोहन भागवत जी। आपका संदेश कि यह ‘भारत के आधुनिक इतिहास का सबसे ईमानदार, निष्पक्ष, संतुलित और महत्वपूर्ण दस्तावेज’ है, RightToTruth में हमारे विश्वास को और मजबूत करता है।’ विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट में सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर संलग्न है।

Screenshot Twitter@vivekagnihotri

पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से दोबारा गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें I am Buddha वेबसाइट द्वारा 26 अप्रैल, 2019 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। लेख के मुताबिक, नागपुर के रेशमबाग में आरएसएस संगठन के मुख्यालय में ‘द ताशकंद फाइल्स’ की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। फिल्म निर्माता द्वारा दिखाई गई प्रामाणिकता और सटीक वर्णन को देखकर वह बहुत खुश थे।

Screenshot of I am Buddha’s Article

बताते चलें, ‘I am Buddha’ भारतीय पुनर्जागरण के लिए क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने वाला एक गैर-लाभकारी संगठन (एनजीओ) है। इसका संचालन खुद फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेत्री व निर्माता पल्लवी जोशी करती हैं।

 

Screenshot of I am Buddha

इसके अलावा Newschecker ने आरएसएस के सोशल मीडिया हेड राजीव तुली से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर दो साल पुरानी है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और फिल्म निर्माता- निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की कोई हालिया मुलाकात नहीं हुई है।”

इसे भी पढ़ें.. क्या यूक्रेन ने रूस के सामने किया आत्मसमर्पण? जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि ANI सहित कई मीडिया संस्थानों द्वारा शेयर की तस्वीर लगभग तीन साल पुरानी है। संघ प्रमुख मोहन भागवत और फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हाल में कोई मुलाकात नहीं हुई है।

Result: Fabricated News/False

Our Sources
Tweet by Vivek Agnihotri on 26 April 2019
Article Published by I am Buddha on 26 April 2019
Quote from RSS Spokesperson Rajeev Tuli

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular