Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
ये फोटो तब की है जब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी से लिखित में माफी मांगी थी.
Fact
फोटो सितंबर 2014 की है जब केजरीवाल ने ई-रिक्शा से जुड़े मामले को लेकर गडकरी से मुलाकात की थी. हालांकि, ये सच है कि 2018 में मानहानि के एक मामले में केजरीवाल गडकरी से माफी मांग चुके हैं.
बीते कई दिनों से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. चाहे मामला अडानी का हो, मनीष सिसोदिया का या राहुल गांधी का, केजरीवाल प्रधानमंत्री पर जमकर बरस रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं.
इस बीच सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की एक तस्वीर जमकर वायरल है. कहा जा रहा है कि यह तब की तस्वीर है जब केजरीवाल ने गडकरी से लिखित में माफी मांगी थी.
इस फोटो को ट्विटर और फेसबुक यूजर्स शेयर करते हुए कैप्शन में लिख रहे हैं, “इस फोटो में केजरीवाल जी के साथ “नितीन गडकरी ” जी है ! अब आप ये ना सोचियेगा कि, केजरीवाल जी दिल्ली के लिए कोई ” सड़क परियोजना ” पर चर्चा करने गए है ! केजरीवाल जी नितीन गडकरी को लिखित में ” माफी ” मांगने गए है, गडकरी जी ” माफ़ीनामा ” पढ़ते हुए !”.
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह फोटो स्टॉक वेबसाइट ‘गेटी इमेजेस’ पर मिली. यहां तस्वीर के साथ जानकारी में लिखा है कि 16 सितंबर 2014 को दिल्ली स्थित ट्रांसपोर्ट भवन में उस समय के आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे.
दी गई जानकारी के अनुसार, यह मुलाकात दिल्ली में ई-रिक्शा के नियमितीकरण को लेकर हुई थी. उस समय दिल्ली हाईकोर्ट ने ई-रिक्शा को बैन कर दिया था और दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग से गाइडलाइंस बनाने के लिए कहा था.
इसी संबंध में केजरीवाल गडकरी से मिले थे. इस मुलाकात की उस समय और भी तस्वीरें इंटरनेट पर आईं थी. मीडिया में भी इसे कवर किया गया था.
यह भी पढ़ें… बांग्लादेश पीएम की सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के साथ की ये फोटो 2019 की है
हालांकि, यह सच है कि 16 मार्च 2018 को अरविंद केजरीवाल ने नितिन गडकरी से लिखित में माफी मांगी थी. केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ कुछ बयान दिए थे, जिसके बाद गडकरी ने उन पर मानहानि का केस दर्ज कर दिया था.
इसी को लेकर केजरीवाल ने गडकरी से माफी मांगी थी और मानहानि के मुकदमे को वापस लेने की अपील की थी. इस मामले को लेकर कई न्यूज़ रिपोर्ट्स इंटरनेट पर पढ़ी जा सकती हैं.
इस तरह निष्कर्ष निकलता है कि वायरल फोटो सितंबर 2014 की है, जब केजरीवाल ने ई-रिक्शा से जुड़े मामले को लेकर गडकरी से मुलाकात की थी. हालांकि, ये सच है कि 2018 में मानहानि के एक मामले में केजरीवाल गडकरी से माफी मांग चुके हैं.
Our Sources
Photo on Getty Images
Tweet of ANI, posted on September 16, 2014
Report of The Times of India, published on March 19, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 25, 2025
Komal Singh
February 22, 2025
Komal Singh
February 21, 2025