Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि केरल में कुत्तों को जहर देकर मारा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुत्तों द्वारा लोगों को काटने और उनकी पिटाई की तमाम खबरें वायरल होती रहती हैं. कुत्तों से प्रेम करने वाले लोग जहां उनके प्रति बर्बरता को लेकर चिंता व्यक्त करते हैं तो वहीं, यूजर्स का एक धड़ा कुत्तों को पालने और उनको बाहर ले जाने को लेकर नियम बनाने की वकालत करता है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर केरल में कुत्तों के साथ बर्बरता के नाम पर कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। Newschecker ने इन तस्वीरों के साथ वायरल हुए दावों का फैक्ट चेक किया था। इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि केरल में कुत्तों को जहर देकर मारा जा रहा है. वायरल तस्वीर को गूगल सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह तस्वीर साल 2016 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
India Today द्वारा 29 सितंबर, 2016 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam) जिले के कालडी ग्राम पंचायत (Kalady Grama Panchayat) में भारी संख्या में कुत्तों को मार दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने पंचायत के 17 सदस्यों के खिलाफ 22 कुत्तों को मारने का मुकदमा दर्ज किया था. Hindustan Times, DailyO तथा The News Minute द्वारा साल 2016 में इसी विषय पर प्रकाशित लेखों में भी कुछ ऐसी ही जानकारी दी गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि केरल में कुत्तों को जहर देकर मारने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में साल 2016 में केरल के एर्नाकुलम जिले के कालडी ग्राम पंचायत में भारी संख्या में कुत्तों को मार दिया गया था। वायरल तस्वीर उसी घटना की है, जिसे अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Sabloo Thomas
May 29, 2025
Runjay Kumar
March 5, 2025
Komal Singh
November 6, 2024