Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर ट्रेन टिकट को लेकर एक खबर वायरल हो गई। दावा किया जाने लगा कि ट्रेन की यात्रा के लिए अब 1 साल के बच्चे का भी पूरा टिकट लेना पड़ेगा.
ट्रेन की यात्रा के लिए अब 1 साल के बच्चे का भी पूरा टिकट लेने की बाध्यता के नाम पर शेयर की जा रही यह खबर असल में भ्रामक है. Newschecker द्वारा अंग्रेजी भाषा में 17 अगस्त, 2022 को वायरल दावे की पड़ताल की गई थी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले PIB (प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो) द्वारा संचालित PIB Fact Check द्वारा 17 अगस्त, 2022 को शेयर किए गए एक ट्वीट के अनुसार, ट्रेन यात्रा के लिए 5 साल से कम उम्र के बच्चों का पूरा टिकट लेने की यह सुविधा वैकल्पिक है. अगर 5 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर कोई सीट बुक नहीं की गई है तो वह मुफ्त में यात्रा कर सकता है.
रेल मंत्रालय द्वारा 6 मार्च, 2020 को जारी किए गए एक सर्कुलर के अनुसार, 5 साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, अगर उनके लिए अलग से सीट बुक की जाएगी तो इसका किराया एक व्यस्क द्वारा उसी सीट के लिए दिए गए किराये के बराबर होगा.
इसके अतिरिक्त, जब हमने खुद टिकट बुक करके इसका सच जानना चाहा तो पता चला कि IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग से सीट बुक करने या ना करने का विकल्प मौजूद है. अगर कोई यात्री 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अलग से सीट बुक करता है तभी उस बच्चे की यात्रा का किराया लगेगा अन्यथा व्यस्क यात्री के साथ यात्रा करने पर 5 साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लेना पड़ेगा.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Prasad S Prabhu
July 5, 2023
Saurabh Pandey
October 16, 2022
Newschecker Team
September 10, 2022