Authors
Claim
वीडियो कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज की रेप पीड़िता से जुड़ा है.
Fact
वीडियो करीब 2 महीने पुराना है और विशाखापट्टनम का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक स्ट्रेचर को खींचते नजर आ रहे हैं. वीडियो को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेप पीड़िता से जुड़ा हुआ बताकर शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों को हाथ जोड़कर बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान उनके पीछे कुछ लोग एक स्ट्रेचर को खींचते हुए भी नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ये हिम्मत है उस पिता की जो मर के भी जिंदा है😥 महादेव जी बहन के पिता को ये लड़ाई लड़ने की शक्ति दे #justiceformoumita कोलकता
Fact Check/Verification
Newschecker ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें 1 जून 2024 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, जालोर के फतेह रॉयल रेजीडेन्ट कॉलोनी निवासी प्रवीण मेहता विशाखापट्टनम में कॉस्मैटिक्स का होलसेल बिजनेस करते हैं. उनका पूरा परिवार वहीं रहता है. बीते 29 मई को प्रवीण मेहता का बेटा विपिन मेहता अपनी दुकान से बाइक से घर लौट रहा था. तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसके सिर में गहरी चोट लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन तक इलाज चलने के बाद 1 जून को उसकी मौत हो गई थी.
विपिन मेहता की मौत के बाद उसके पिता प्रवीण मेहता और मां उषा ने शोकाकुल होने के बावजूद उसका अंगदान करने का फैसला किया. परिवार के इस फैसले पर विशाखापट्टनम अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने विपिन के शव को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया था. इस रिपोर्ट में प्रवीण के दो पड़ोसियों के बयान भी मौजूद थे. रिपोर्ट में मौजूद वीडियो में हमें उक्त अस्पताल का नाम ‘Pinnacle Hospital’ भी दिखाई दिया.
इसके अलावा, हमें इससे संबंधित रिपोर्ट न्यूज 18 की वेबसाइट पर भी मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि विशाखापट्टनम में विपिन मेहता की सड़क हादसे में मौत होने के बाद उसके परिवार ने अंगदान करने का फैसला किया था. जिसके बाद अस्पताल ने विपिन मेहता के शव को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया था.
हमने अपनी जांच में विशाखापट्टनम के Pinnacle Hospital से भी संपर्क करने की कोशिश की है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो करीब 2 महीने पुराना है और विशाखापट्टनम का है. इस वीडियो का कोलकाता रेप पीड़िता के परिवार से कोई वास्ता नहीं है.
Result: False
Our Sources
Article published by dainik bhaskar on 1st june 2024
Article published by news18 on 2nd june 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z