मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
मंगलवार, सितम्बर 17, 2024

होमहिंदीआज तक न्यूज़ चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप की बिलबोर्ड पर...

आज तक न्यूज़ चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप की बिलबोर्ड पर लगी तस्वीर के साथ की गई छेड़छाड़

Claim

मैं कोई पत्रकार नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता हूं। 

Verification

आजतक न्यूज़ चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप के बिलबोर्ड की एक तस्वीर हमें व्हाट्सएप्प पर मिली। इस बिलबोर्ड पर अंजना की तस्वीर के साथ लिखा है कि मैं कोई पत्रकार नहीं बीजेपी की अनौपचारिक प्रवक्ता हूं। ट्विटर पर भी यह तस्वीर साझा की गई है।

हमने अंजना ओम कश्यप की वायरल तस्वीर को Google Reverse Image Search पर डाला। जिसके बाद हमें exchange4media, The News Minute और Story Hippo का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। 

दरअसल, मई 2017 में अर्णब गोस्वामी ने Republic की लॉन्चिंग से कुछ दिन पहले नोएडा फिल्म सिटी में अपना बिलबोर्ड लगवाया था। जिसके बाद India Today ने भी अंजना ओम कश्यप की तस्वीर के साथ बिलबोर्ड लगवा दिया था। पड़ताल के दौरान हमने जाना कि 2 साल पुरानी बिलबोर्ड में लगी अंजना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। 

ट्विटर पर असली तस्वीर को कई यूजर्स द्वारा साझा किया गया था जिसको आप नीचे देख सकते हैं। 

 

Tools Used

  • Google Reverse Image Search 

Result: Fake 

Most Popular