सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि लाल कृष्ण आडवाणी ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक हो गए। वायरल वीडियो में लालकृष्ण आडवणी एक सिनेमा हॉल में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं और उनके चेहरे पर भावुकता नज़र आ रही है।
पूर्व बीजेपी विधायक मनीष ग्रोवर ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल से वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ लाल कृष्ण आडवाणी जी। इस उम्र में भी “द कश्मीर फाइल्स” देखने खुद सिनेमा हॉल पहुंचे..फ़िल्म देख कर आडवाणी जी भावुक हो गए और आंखों में आंसू आ गए…..”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
फेसबुक पर The Bihar View नामक पेज ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “द कश्मीर फाइल्स मूवी देखने के बाद लाल कृष्ण आडवाणी भावुक हो गये।”
(उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।)
दरअसल, बीते दिनों फिल्म निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देश के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कलाकारों द्वारा अभिनीत ये फिल्म 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचारों को बयां करने का दावा करती है। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी को भी यह फिल्म पसंद आई है और उन्होंने फिल्म की टीम से मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दी है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लाल कृष्ण आडवाणी ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक हो गए।
Fact Check/Verification
लाल कृष्ण आडवाणी ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक हो गए, दावे के साथ वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल सर्च करने पर हमें Indian Express द्वारा 9 फरवरी 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने फरवरी 2020 में विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘शिकारा’ की स्क्रीनिंग देखी थी। बतौर रिपोर्ट, विधु विनोद चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें आडवाणी भावनात्मक स्थिति में नजर आ रहे थे और फिल्म देखने के बाद आंसू रोकने की कोशिश करते देखे गए।

पड़ताल के दौरान हमने ‘advani shikara’ कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च किया। इस दौरान हमें India TV द्वारा 7 फरवरी 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के मुताबिक, विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ देखकर लालकृष्ण आडवाणी भावुक हो गए। India TV द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें…चीन की प्रदर्शनी में दिखाए गए बुलडोजर का पुराना वीडियो, यूपी चुनाव से जोड़कर किया जा रहा है शेयर
इसके अलावा विधु विनोद चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से 7 फरवरी, 2020 को लालकृष्ण आडवाणी द्वारा ‘शिकारा’ फिल्म देखकर भावुक हो जाने का वीडियो अपलोड किया है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि लाल कृष्ण आडवाणी ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखकर भावुक हो गए, दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो दो साल पुराना है। यह वीडियो उस समय का है जब आडवाणी, विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शिकारा’ को देखकर भावुक हो गए थे।
Result: False Context/False
Report Published by Indian Express on 9 February 2020
Video Uploaded by India TV Youtube Channel on 7 February 2020
Video Uploaded by Vidhu Vinod Chopra’s Official Instagram Handle on 7 February 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]