Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लखनऊ में घरों की छतों पर तेंदुआ घूम रहा है। वायरल वीडियो में एक तेंदुआ एक छत से दूसरे छत पर छलांग लगाता हुआ नज़र आ रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि ‘लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में तेंदुए का कहर।’
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
30 दिसम्बर 2021 को आज तक द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, अवध वन प्रभाग के डीएफओ डॉक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के कुकरैल रेंज के अन्तर्गत आदिल नगर एवं कल्याणपुर में 25 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद तेंदुआ देखा गया था। उसके बाद से तेंदुए की तलाश में लगी 5 रैपिड रेस्क्यू टीमों को कहीं पर भी तेंदुए के पैरों के निशान नहीं मिले हैं।
इसी बीच एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लखनऊ में घरों की छतों पर तेंदुआ घूम रहा है।
क्या घरों की छतों पर घूमते तेंदुए का यह वीडियो लखनऊ का है? इसका सच जानने के लिए हमने इसे Invid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया।
इस प्रक्रिया में हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला। वीडियो को Mast Video नाम के यूट्यूब चैनल पर ‘जयपुर के मालवीय नगर में पैंथर घरों में घुसा’ कैप्शन के साथ 19 दिसम्बर 2021 को अपलोड किया गया था। वीडियो को पूरा देखने के बाद पता चला कि यह वही वीडियो है जिसे ‘लखनऊ में घरों की छतों पर तेंदुआ घूम रहा है’, दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
प्राप्त यूट्यूब वीडियो में तेंदुआ एक घर की दीवार से छलांग लगाकर दूसरे घर की छत पर आता है और फिर वहां से छलांग लगाकर किसी और छत पर जाने की कोशिश करता है ,लेकिन वो असफल हो जाता है और छत पर बांधे रस्सी, जिसपर कपड़े सूख रहे होते हैं उससे टकरा जाता है और रस्सी टूट जाती है और तेंदुआ गिर जाता है। इसके बाद तेंदुआ फिर से कोशिश करता है। इस बार वह दीवार पर चढ़ने में कामयाब हो जाता है और फिर वहां से छलांग लगाकर किसी दूसरे छत पर चला जाता है।
वहीं सोशल मीडिया पर ‘लखनऊ में घरों की छतों पर तेंदुआ घूम रहा है’ दावे के साथ शेयर किये गए वायरल वीडियो में भी उपरोक्त घटनाक्रम नज़र आता है।
प्राप्त यूट्यूब वीडियो को देखने के बाद पता चला कि मुमकिन है कि वायरल हुआ वीडियो लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके का ना होकर जयपुर के मालवीय नगर का हो।
इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए इस वीडियो को यूट्यूब पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें 19 दिसम्बर, 2021 को Times Now Navbharat द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। प्राप्त वीडियो के 38 सेकंड पर वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। प्राप्त वीडियो के मुताबिक, जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर 7 में तेंदुआ घरों की छतों पर घूम रहा था। जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल था।

आज तक द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, लखनऊ में 25 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद तेंदुआ देखा गया था। जबकि वायरल वीडियो को Times Now Navbharat , Mast Video और News18Rajasthan द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था।
Read More: दिल्ली का शहर काजी या आम आदमी पार्टी का नेता नहीं है हिंदुओं को खुलेआम धमकी देने वाला यह व्यक्ति
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘लखनऊ में घरों की छतों पर तेंदुआ घूम रहा है’ दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के मालवीय नगर का है। अब इस वीडियो को लखनऊ का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Mast Video: https://youtu.be/bUwt7IVUoo4
Times Now Navbharat: https://youtu.be/OksLTToytk4
News18Rajasthan: https://youtu.be/rUssvqYY8yE
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Salman
June 30, 2025
Komal Singh
March 28, 2025
Komal Singh
March 22, 2025