Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बीते 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। इस चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है, जिसके चलते आगामी 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। चुनाव नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर कई फर्जी दावे तेजी से वायरल होने लगे। एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि इस चुनाव में 98 मुस्लिम प्रत्याशी सांसद बने हैं। मंडी से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी द्वारा की गई अभद्रता के बाद एक तस्वीर वायरल होने लगी। दावा किया जाने लगा कि यह कंगना की तस्वीर है। एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया कि बीजेपी के 100 से ज्यादा उम्मीदवार मात्र एक हजार वोटों के मार्जिन से चुनाव जीते हैं। अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद अयोध्यावासी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहे। एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि गायक सोनू निगम ने चुनाव नतीजों के बीच अयोध्या के लोगों की आलोचना की है। हालाँकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में 98 मुस्लिम प्रत्याशी सांसद बने हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी द्वारा कंगना रनौत के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बाद एक तस्वीर वायरल होने लगी। दावा किया गया कि यह कंगना रनौत के गाल पर पड़े थप्पड़ के निशान की तस्वीर है। हमारी जांच में यह दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा 30 सीटों पर 500 से कम मतों के अंतर से और 100 सीटों पर 1,000 से कम मतों के अंतर से जीती है। हमारी जांच में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि गायक सोनू निगम ने लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन ट्वीट के जरिए अयोध्यावासियों की आलोचना की है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर की जगह मस्जिद बनाने की बात करता वीडियो में दिख रहा यह व्यक्ति मुस्लिम है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
JP Tripathi
May 4, 2025
JP Tripathi
April 5, 2025
JP Tripathi
February 8, 2025