Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
हेलिकॉप्टर में लगे कैमरे में महाकुंभ में भूत स्नान करते दिखे
जिन्हें कैमरे में कैद भूत कहा जा रहा है वो दरअसल इंसानों का थर्मोग्राफिक विज़न है
क्या महाकुंभ में भूत स्नान करते दिखे हैं? ये दावा एक वीडियो के जरिए WhatsApp, YouTube और Instagram पर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो को शेयर करने वाले लोग हिदायत दे रहे हैं कि महाकुंभ में स्नान करने वाले लोग रात में स्नान करने से बचें क्योंकि वहां भूत भी स्नान कर रहे हैं.
वीडियो एक हेलिकॉप्टर से लिया गया लगता है जिसमें पहले एक स्क्रीन पर पानी में नारंगी (Orange) रंग के लोग दिखते हैं फिर कैमरा स्क्रीन से हेलिकॉप्टर के बाहर का नज़ारा दिखाता है जहां एक किनारे पर लहरें उठ रही हैं और कुछ लोग दिख रहे हैं.
वीडियो शेयर करने वाले लोगों का कहना है कि पानी में दिख रहे ये नारंगी रंग के लोग भूत हैं, क्योंकि शमशान घाट होने के कारण यहां कई अंतिम संस्कार होते हैं

इस सवाल के जवाब की तलाश में सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को Google Lens पर सर्च किया. सर्च के नतीजों को ध्यान से देखने पर हमें Instagram पर पोस्ट किया एक वीडियो मिला जो वायरल वीडियो से बिल्कुल मेल खा रहा था.


इस वीडियो को bpmoa.pmpr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था. वीडियो का कैप्शन पुर्तगाली में था जिसे Google Translate की मदद से हमने ट्रांसलेट किया.
पोस्ट कैप्शन का ट्रांसलेशन: फाल्को प्रोजेक्ट विमान अपनी तकनीक के साथ, राज्य के दूर से संचालित विमान के समन्वय में, समुद्र तट पर घटनाओं के बाद रात की निगरानी में काम कर रहा है. कम दृश्यता में रात में पानी में प्रवेश करने के जोखिम के बारे में छुट्टियों पर जाने वालों को सलाह देना उचित है. इन परिस्थितियों में, तीव्र धाराओं के जोखिम मौजूद हैं और स्नान करने वालों को आश्चर्यचकित कर सकते हैं, और विशेष रूप से मादक पेय पदार्थों के प्रभाव में पानी में प्रवेश करने से बचें. अपनी जान जोखिम में न डालें. पराना सैन्य पुलिस और सैन्य अग्निशमन विभाग की टीमें कार्रवाई के प्रति सतर्क हैं, लेकिन आपकी सुरक्षा आपसे और आपके दृष्टिकोण से शुरू होती है.
कैप्शन में Paraná और ‘समुद्री तट’ का ज़िक्र किया गया है तो हमने Google पर इन्हें सर्च किया. Paraná ब्राज़ील का एक राज्य है. bpmoa.pmpr पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये पराना पुलिस का आधिकारिक अकाउंट है, हालांकि Newschecker इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यानी Instagram के इस अकाउंट की माने तो ये वीडियो ब्राज़ील के Paraná राज्य का है. हमने Google Earth पर इस राज्य को ढूंढा तो हमें पता चला कि इसका एक हिस्सा समंदर से लगता है.

अब हमने Google Earth पर प्रयागराज के त्रिवेनी संगम को ढूंढा जहां महाकुंभ चल रहा है.

इतना तो साफ हो गया कि वायरल वीडियो और Instagram पर कथित पराना पुलिस के अकाउंट से मिला वीडियो एक ही है. अब हमने वायरल वीडियो का मिलान महाकुंभ में लिए गए Drone शॉट्स से किया.



तस्वीरों को ध्यान से देखने पर हमने पाया:
हमें इन दोनों वीडियो में समानताएं नहीं नज़र आई. Parana का बताकर पोस्ट किया गया वीडियो एक समुद्री तट का लगता है लेकिन महाकुंभ का त्रिवेनी घाट इससे अलग है.
इस Instagram अकाउंट पर हमें एक और वीडियो मिला जो वायरल वीडियो में दिख रही जगह जैसा ही लग रहा है. ये वीडियो ब्राजील के पराना में चल रहे Verão Maior Paraná कार्यक्रमों में गश्त लगाती पुलिस का है. इस वीडियो में उसी तरह से स्क्रीन पर और बाहर नज़र रखी जा रही है जैसे वायरल वीडियो में. यहां भी स्क्रीन पर लोग नारंगी रंग के दिख रहे हैं.
दरअसल इस तकनीक को थर्मोग्राफी कहते हैं. हेलिकॉप्टर में जमीन पर नज़र रखने के लिए थर्मल कैमरा लगाए जाते हैं ताकि कोई घटना होने पर खोज और बचाव कार्य करने में आसानी हो. ये कैमरा रात में इंसानों को भी डिटेक्ट करने में मदद करते हैं. थर्मल कैमरे, जिन्हें इन्फ्रारेड कैमरे के रूप में भी जाना जाता है, इन्फ्रारेड रेडिएशन को कैप्चर करके मानव शरीर से गर्मी का पता लगाते हैं. फिर कैमरा इस गर्मी को एक छवि में बदल देता है.
हमने ज्यादा जानकारी के लिए bpmoa.pmpr से संपर्क किया है जवाब आने पर इस आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा.
और पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में अशफाक अंसारी गिरफ्तार?
हमारी जांच में यह तो साफ हो गया कि जिन्हें कैमरे में कैद भूत कहा जा रहा है वो दरअसल इंसानों का थर्मोग्राफिक विज़न है ये वीडियो ब्राज़ील का है या नहीं ये कहना फिलहाल मुश्किल है लेकिन ये वीडियो महाकुंभ का नहीं है
JP Tripathi
December 3, 2025
JP Tripathi
November 29, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025