Friday, April 4, 2025

Crime

महाराष्ट्र के पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का वीडियो यूपी का बताकर वायरल

Written By Komal Singh
Feb 24, 2025
banner_image

Claim

image

यूपी पुलिस द्वारा गुंडों को पकड़ने का वीडियो।

Fact

image

यह वीडियो महाराष्ट्र के पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का है।

यूपी पुलिस द्वारा गुंडों को पकड़ने का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब ढाई मिनट के वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर बदमाशी करता दिखाई देता है। किसी ऊँचे स्थान से लिए गए इस वीडियो में सफ़ेद शर्ट और टोपी पहने हाथ में कोई हथियार लिए एक व्यक्ति दुकानें तोड़ता, गाड़ी पर हमला करता और किसी मोटरसाइकिल सवार को मारता नजर आता है। वीडियो के अगले भाग में दिखाई देता है कि दो पुलिसकर्मी, मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुँचते हैं और व्यक्ति का पीछा करके पकड़ लेते हैं और उसकी पिटाई करते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रशंसा की जा रही है। 22 फरवरी 2025 को किये गए पोस्ट (आर्काइव) में लिखा गया है, “इतनी तेज़ तो FBI भी नहीं है जितना कि उत्तर प्रदेश पुलिस, अंत तक देखें…!!’ कमेंट सेक्शन में भी यूज़र्स, यूपी पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशंसा कर रहे हैं। ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का वीडियो
Courtesy: X/@ocjain4

पढ़ें: युद्ध कला का अभ्यास करती यह महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं हैं

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो को गौर से सुनने पर कई जगह “आई शपथ” और ऐसे अन्य मराठी शब्द सुनाई देते हैं। ऐसे में हमें इस वीडियो के यूपी से होने के दावे पर शक हुआ।

कमेंट सेक्शन खंगालने पर हमें इस पोस्ट पर एक एक ऐसा कमेंट मिला, जिसमें इस वीडियो को महाराष्ट्र के पुणे में हुई घटना का बताया गया है। इस कमेंट में ‘हिंदी न्यूज़ मराठी’ नामक यूट्यूब चैनल के वीडियो का लिंक भी दिया गया है।

पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का वीडियो
Courtesy: X/VikasSinghVick5

30 दिसंबर 2022 को ‘हिंदी न्यूज़ मराठी’ नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस वीडियो में वायरल वीडियो के कई दृश्य नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में मराठी में लिखा है, (अनुवादित) “यह घटना 28 दिसंबर 2022 की रात की है। अंबेगांव के सिंहगढ़ लॉ कॉलेज इलाके में कोयटा गैंग के दो लोग आतंक मचा रहे थे। आरोपियों ने गाड़ियों के साथ-साथ सामने आने वाले लोगों और दुकानों पर भी चाकू मारने की कोशिश की। अचानक हुई इस घटना से लोग डर गए और भाग गए। उस दौरान गश्त पर निकले सिंहगढ़ पुलिस के दो जवानों ने पीछा कर एक नाबालिग को पकड़ लिया।”

पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का वीडियो
YT/HW News Marathi

जांच में आगे हमने ‘सिंहगढ़ लॉ कॉलेज इलाके में कोयटा गैंग द्वारा मचाये गए आतंक’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो के दृश्य के साथ इस घटना पर प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 30 दिसंबर 2022 को दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो युवक हाथ में तेज हथियार (कोयता) लिए दहशत फैलाते नजर आ रहे हैं। दोनों युवक भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत सिंहगढ़ लॉ कॉलेज परिसर के सामने लोगों को आतंकित करने का प्रयास कर रहे थे। इसके अलावा, बदमाशों ने सड़क पर चल रहे लोगों को भी तेज हथियार दिखाकर डराया था। रिपोर्ट में इस वारदात को 28 दिसंबर 2022 का बताया गया है।

Dainik Jagran

30 दिसंबर 2022 को एएनआई द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में वीडियो स्रोत स्थानीय को बताते हुए लिखा गया है कि पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “महाराष्ट्र: कथित तौर पर ‘कोयता गैंग’ से जुड़े कुछ बदमाशों ने पुणे के भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सिंहगढ़ लॉ कॉलेज परिसर के सामने लोगों को आतंकित करने का प्रयास किया।”

पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का वीडियो
ANI

पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का वीडियो

इस मामले पर इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि उस समय महाराष्ट्र विधानसभा में अजित पवार ने ‘कोयटा गिरोह’ के सदस्यों से निपटने के लिए एक विशेष पुलिस दल की मांग की थी।

पुणे टाइम्स मिरर की रिपोर्ट में बताया गया है कि उक्त मामले के दो आरोपियों में से एक वड़गांव निवासी करण दलवी था और दूसरा आरोपी नाबालिग था। करण दलवी मौके से भाग गया था और चाकू से हमला करने वाले नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया था।

वीडियो में नजर आ रहे सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मियों अक्षय इंगवाले और धनंजय पाटिल को नगरसेविका मनीषा कदम द्वारा सम्मानित भी किया गया था। रिपोर्ट में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल रसाल के हवाले से बताया गया था, “हम मामले की आगे की जांच कर रहे हैं और शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश करेंगे, एक आरोपी अभी भी फरार है और हम जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे।”

पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का वीडियो
Pune Times Mirror

पढ़ें: वीडियो में डांस करती यह महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं हैं

Conclusion

जाँच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि यूपी में पुलिस द्वारा गुंडों को पकड़ने का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो, महाराष्ट्र के पुणे में हुई दो साल पुरानी घटना का है।

Sources
Report by Pune Times Mirror on 30th December 2022.
Report by Dainik Jagran on 30th December 2022.
Youtube Video by DW News Marathion 30th December 2022.
X post by ANI on 30th December 2022.
X post by VikasSinghVick5 on 22nd February 2025.

RESULT
imageFalse
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,672

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage