Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दावा किया गया है कि शिवसेना और गठबंधन में उसकी सहयोगी पार्टी एनसीपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई है. वायरल वीडियो की शुरुआत में भीड़ की मौजूदगी में दो आदमियों के बीच नोकझोंक होती नजर आ रही है. थोड़ी ही देर में नोकझोंक बढ़ जाती है और लोग हाथापाई पर उतर आते हैं.
इस वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “शिवसेना और NCP के बीच हाथापाई व मारपीट। खैर,यह तो होना ही था!!#MahaVikasAgadhi #Maharashtra #UddhavThackeray”. इस कैप्शन के साथ यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है.
शिवसेना के एक गुट के बगावत करने के बाद महाराष्ट्र की सत्ताधारी “महा विकास आघाडी” की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। महा विकास आघाडी महाराष्ट्र का एक राजनीतिक गठबंधन है जो विधानसभा चुनाव 2019 के बाद बना था. बीजेपी से अनबन के बाद शिवसेना ने एनडीए छोड़ दी थी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ मिलकर इसका गठन किया था. नवबंर 2019 में तीनों दलों ने मिलकर सरकार बनाई थी।
वायरल वीडियो में टेक्स्ट के जरिए यह बताया गया है कि शिवसेना और एनसीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की ये घटना नवी मुंबई के एरोली में हुई है. कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें यह वीडियो यूट्यूब पर मिला, जहां इसे 1 मार्च 2019 को ‘News And Entertainment Web’ नामक एक चैनल ने अपलोड किया था.
मार्च 2019 में TV9 Gujarati ने भी इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया था. TV9 ने बताया था कि वीडियो एरोली का है, जहां एक उद्घाटन समारोह के दौरान एनसीपी और शिवसेना कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. यहां गौर करने वाली बात यह है कि वीडियो मार्च 2019 का है, ना कि अभी का. उस समय शिवसेना और एनसीपी एक दूसरे की प्रतिद्वंदी पार्टियां थीं और राज्य में बीजेपी व शिवसेना के गठबंधन की सरकार थी.
2 मार्च 2019 को छपी द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, एरोली में नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एनएमएमसी) ने एक मैरिज हॉल बनवाया था, जिसके उद्घाटन के दौरान एनसीपी और शिवसेना के लोगों के बीच ये गहमागहमी हो गई थी. शिवसेना के एक कॉरपोरेटर का आरोप था कि एनसीपी के मेयर ने दीप प्रज्वलन के लिए शिवसेना के सांसद राजन विचारे का इंतजार नहीं किया. इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच जमकर झड़प हो गई थी.
यह भी पढ़ें…अमित शाह ने उद्धव ठाकरे सरकार को लेकर नहीं दिया यह बयान, पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
कुल मिलाकर यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक उठापट की आड़ में तीन साल से ज्यादा पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
YouTube video of “News And Entertainment Web”, uploaded on March 1, 2019
Report of The Times of India, published on March 2, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Prasad S Prabhu
October 29, 2024
Arjun Deodia
July 7, 2022
Arjun Deodia
June 28, 2022