महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दावा किया गया है कि शिवसेना और गठबंधन में उसकी सहयोगी पार्टी एनसीपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई है. वायरल वीडियो की शुरुआत में भीड़ की मौजूदगी में दो आदमियों के बीच नोकझोंक होती नजर आ रही है. थोड़ी ही देर में नोकझोंक बढ़ जाती है और लोग हाथापाई पर उतर आते हैं.
ट्वीट का आर्काइव यहांं देखा जा सकता है.

इस वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “शिवसेना और NCP के बीच हाथापाई व मारपीट। खैर,यह तो होना ही था!!#MahaVikasAgadhi #Maharashtra #UddhavThackeray”. इस कैप्शन के साथ यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है.
शिवसेना के एक गुट के बगावत करने के बाद महाराष्ट्र की सत्ताधारी “महा विकास आघाडी” की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। महा विकास आघाडी महाराष्ट्र का एक राजनीतिक गठबंधन है जो विधानसभा चुनाव 2019 के बाद बना था. बीजेपी से अनबन के बाद शिवसेना ने एनडीए छोड़ दी थी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ मिलकर इसका गठन किया था. नवबंर 2019 में तीनों दलों ने मिलकर सरकार बनाई थी।
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो में टेक्स्ट के जरिए यह बताया गया है कि शिवसेना और एनसीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की ये घटना नवी मुंबई के एरोली में हुई है. कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें यह वीडियो यूट्यूब पर मिला, जहां इसे 1 मार्च 2019 को ‘News And Entertainment Web’ नामक एक चैनल ने अपलोड किया था.
मार्च 2019 में TV9 Gujarati ने भी इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया था. TV9 ने बताया था कि वीडियो एरोली का है, जहां एक उद्घाटन समारोह के दौरान एनसीपी और शिवसेना कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. यहां गौर करने वाली बात यह है कि वीडियो मार्च 2019 का है, ना कि अभी का. उस समय शिवसेना और एनसीपी एक दूसरे की प्रतिद्वंदी पार्टियां थीं और राज्य में बीजेपी व शिवसेना के गठबंधन की सरकार थी.
2 मार्च 2019 को छपी द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, एरोली में नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एनएमएमसी) ने एक मैरिज हॉल बनवाया था, जिसके उद्घाटन के दौरान एनसीपी और शिवसेना के लोगों के बीच ये गहमागहमी हो गई थी. शिवसेना के एक कॉरपोरेटर का आरोप था कि एनसीपी के मेयर ने दीप प्रज्वलन के लिए शिवसेना के सांसद राजन विचारे का इंतजार नहीं किया. इसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच जमकर झड़प हो गई थी.
यह भी पढ़ें…अमित शाह ने उद्धव ठाकरे सरकार को लेकर नहीं दिया यह बयान, पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
Conclusion
कुल मिलाकर यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक उठापट की आड़ में तीन साल से ज्यादा पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: Partly False
Our Sources
YouTube video of “News And Entertainment Web”, uploaded on March 1, 2019
Report of The Times of India, published on March 2, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in