Tuesday, April 22, 2025

Fact Check

एक ही धर्म के लोगों द्वारा आपसी मारपीट के वीडियो को मॉब लिंचिंग के नाम से किया गया शेयर

Written By Pragya Shukla
Sep 22, 2021
banner_image

सोशल मीडिया पर विचलित कर देने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक लाठी डंडे से एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई करके उसे घायल कर देते हैं। इसके बाद वो युवक वहीं खड़ी एक बुजुर्ग महिला के पास जाते हैं और उसे पीटना शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं, ‘ये वीडियो राजस्थान का है, जहां पर मुस्लिम समुदाय को कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है। सरेआम मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदूओं को मार रहे हैं (Mob Lynching) और कोई कुछ नहीं कर रहा है। कांग्रेस राज में हिंदूओं के हालात हर दिन बदतर होते जा रहे हैं।’ 

Crowdtangle की सहायता से किए गए एक विश्लेषण के मुताबिक, वायरल वीडियो को हिंदूओं पर हुई मॉब लिचिंग का बताते हुए सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है। फेसबुक पर श्री बजरंग सेना की पोस्ट को सबसे ज्यादा व्यूज, शेयर और लाइक किया गया है। लेख लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 15K व्यूज 637 शेयर और 200 लाइक थे।

हिंदूओं पर हुई मॉब लिचिंग का है ये वायरल वीडियो
हिंदूओं पर हुई मॉब लिचिंग का वायरल वीडियो
https://twitter.com/RakeshK75358956/status/1440215726531305474

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

https://twitter.com/Uxenewschannel/status/1440601483565682697
https://twitter.com/ShrawanSinghSp/status/1440543636190490626
https://twitter.com/Rahulranderi2/status/1440510928265441280

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम्स में बदलने के बाद, एक की-फ्रेम की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें 20 सितंबर 2021 Navbharat Times द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो जोधपुर स्थित महामंदिर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले खटीक कॉलोनी का है। रात्रि को कॉलोनी में हुए जागरण के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते एक पक्ष ने अगले दिन कुछ युवकों के साथ जाकर दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हिंदूओं पर हुई मॉब लिचिंग का है ये वायरल वीडियो

प्राप्त जानकारी के आधार पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए गूगल सर्च करने पर, हमें बीते 21 सितम्बर को Patrika द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, लड़ाई करने वाले दोनों पक्ष हिंदू समुदाय के हैं और दोनों रिश्तेदार हैं। दोनों ही पक्ष एक ही कॉलोनी में रहते हैं। घटना के एक दिन पहले रात को जागरण में आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष को निमंत्रण नहीं दिया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई थी।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने महामंदिर थाने के एसएचओ लेखराज सिहाग से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हमें बताया, “घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। दोनो पक्ष एक ही समुदाय के हैं, दोनों ही हिंदू हैं। जागरण के निमंत्रण को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी और यह बात मारपीट तक पहुंच गई। मामला दर्ज कर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।”

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। जागरण में निमंत्रण ना देने को लेकर हुए विवाद के वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। 

Result :- Misplaced Context

Claim Review: हिंदूओं पर हुई मॉब लिचिंग का वायरल वीडियो।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check:  Misplaced Context

Read More : क्या तमिलनाडु में तोड़े गए हिन्दू मंदिर का है यह वायरल वीडियो?


Our Sources

NBT-https://navbharattimes.indiatimes.com/state/rajasthan/jodhpur/jodhpur-man-attacked-with-a-sword-video-goes-viral/articleshow/86341032.cms

Patrika-https://www.patrika.com/jodhpur-news/as-he-was-released-on-bail-accused-again-in-police-custody-7079120/


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,862

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।