प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी है, जिसमें मोदी, एक व्यक्ति के साथ बैठकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि जिस कमरे में मोदी बैठे हैं वहां दीवार पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की एक तस्वीर लगी दिख रही है. दावा किया गया है कि यह तस्वीर जर्मनी की राजधानी बर्लिन के उस कक्ष की है जहां कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की मुलाकात हुई थी.

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं कि बर्लिन में भी नेहरू, मोदी का पीछा नहीं छोड़ रहे. बिहार महिला कांग्रेस के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है. साथ में लिखा है कि प्रधानमंत्री, नेहरू को मिटाने कि चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन उन्हें मिटाना आसान नहीं है. ट्विटर और फेसबुक पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
दरअसल, ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि बीजेपी के नेता और उनके समर्थक देश की समस्याओं को लेकर नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हैं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि पीएम मोदी अपनी गलतियां सुधारने की जगह नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हैं. बिजली संकट के संबंध में राहुल गांधी ने भी मोदी पर तंज कसते हुए हाल ही में इस तरह का एक बयान दिया था. इसी के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल है, जिसके ज़रिए पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसे जा रहे हैं.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर ही इसकी सच्चाई सामने आ गई. यह तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में दीवार पर जवाहरलाल नेहरू की फोटो नहीं लगी है. मूल तस्वीर कई खबरों में देखी जा सकती है. इसके अलावा पीएम मोदी ने खुद भी इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.

तस्वीर 2 मई 2022 की है जब बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी की जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ मुलाकात हुई थी. पीएम मोदी इस समय अपने यूरोप दौरे पर हैं. उनका यह दौरा 2 मई को शुरू हुआ था जब वह जर्मनी पहुंचे थे. इसके बाद प्रधानमंत्री ने डेनमार्क में इंडिया-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लिया.
Conclusion
हमारी जांच में यह स्पष्ट होता है कि जवाहरलाल नेहरू की फोटो को वायरल तस्वीर में एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से अलग से जोड़ा गया है. मूल तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है.
Result: Manipulated Media/Altered Photo
Our Sources
Report of The Times Of India, published on May 2, 2022
Tweet of PMO India of May 2, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:[email protected]