Authors
Claim
मुकेश अंबानी बेटिंग ऐप एविएटर प्ले का प्रचार कर रहे हैं।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
वीडियो को गौर से देखने पर हमें मुकेश अंबानी के लिप मूवमेंट और दृश्यों में बनावट नजर आती है। ऐसे में सच्चाई जानने के लिए हमने कीवर्ड सर्च से मुकेश अंबानी द्वारा बेटिंग ऐप एविएटर प्ले का प्रचार किये जाने की जानकारी खोजी। लेकिन दावे की पुष्टि करती कोई मीडिया रिपोर्ट हमें नहीं मिली।
अब हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान 22 जुलाई 2017 को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल क्लिप से मिलते हुए विज़ुअल्स वाला वीडियो मिला। रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार, यह वीडियो मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज की चालीसवीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी द्वारा दिए जा रहे भाषण का है।
अब हमने जिओ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वर्ष 2017 में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज की चालीसवीं एनुअल जनरल मीटिंग का पूरा वीडियो देखा। अपने पूरे भाषण के दौरान कहीं भी मुकेश अंबानी द्वारा एविएटर प्ले बेटिंग ऐप का प्रमोशन नही किया गया है, जिससे स्पष्ट हो गया कि इस वीडियो को एआई की मदद से एडिट कर फ़र्ज़ी वीडियो बनाया गया है।
अब हमने ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका Newschecker भी एक हिस्सा है, से इस वीडियो की जाँच के लिए संपर्क किया। DAU ने इसकी जांच के लिए Truemedia का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि टूल इस निष्कर्ष की पुष्टि करते हैं कि वीडियो में हेरफेर किया गया है। Truemedia को जांच के दौरान वायरल वीडियो में फेस मेनीप्यूलेशन और वीडियो के ऑडियो को एआई से बनाये जाने के पर्याप्त सबूत मिले हैं।
न्यूज़चेकर ने पहले भी बेटिंग एप का प्रमोशन करते ऐसे कई वीडियो का फैक्ट चेक किया है। जांच में हमने पाया है कि उन वीडियो को एआई की मदद से एडिट कर बनाया गया था। ऐसे दावों का फैक्ट चेक यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ा जा सकता है। 5 फरवरी 2024 को न्यूज़चेकर ने रविश कुमार द्वारा बेटिंग ऐप एविएटर प्ले का प्रचार करने के दावे वाले वीडियो को फ़र्ज़ी पाया था, फैक्ट चेक यहाँ पढ़ें।
पड़ताल से यह स्पष्ट हो गया कि मुकेश अंबानी द्वारा एविएटर प्ले बेटिंग ऐप का प्रमोशन नही किया गया है। एआई की मदद से वीडियो को एडिट करके फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है।
पढ़ें: Fact Check: फ्लिपकार्ट का नाम लेकर ग्राहकों को लुभावने ऑफर देने वाली वेबसाइट का यहां जानें सच
Result: Altered Video
Sources
Report published by Amar Ujala on 22nd july 2017.
Video shared by official youtube channel of JIO on 21st July 2017.
Analysis By DAU Through TrueMedia
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z