शुक्रवार, मार्च 29, 2024
शुक्रवार, मार्च 29, 2024

होमFact Checkक्या मज़ार के नीचे खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति?...

क्या मज़ार के नीचे खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति? जानें वायरल तस्वीर का सच

मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के लिए चल रही खुदाई के दौरान एक विशाल शिवलिंग और भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है। मंदिर प्रशासन ने शिवलिंग को चादर से ढककर रखा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें नंदी देवता की मूर्ति को देखा जा सकता है। यह तस्वीर किसी खुदाई के दौरान की है। वायरल तस्वीर में एक छोटा सा कमरा नज़र आ रहा है जिसके आस-पास हरे रंग की रेलिंग लगी हुई है। तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा कि खुदाई के दौरान एक मज़ार के नीचे नंदी देवता की मूर्ति मिली है।   

आर्टिकल लिखे जाने तक उपरोक्त ट्वीट को 670 से ज्यादा लोग रिट्वीट और 1790 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 

इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर कई अन्य यूज़र्स द्वारा भी शेयर किया गया है। 

दावा: मंदिर में खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति
दावा: मंदिर में खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति
दावा: मंदिर में खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है। 

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर को Google Reverse Image Search की मदद से खोजने पर हमें Lost Temples नामक ट्विटर हैंडल से 4 सितंबर 2021 को किया गया एक ट्वीट मिला। यूज़र ने वायरल तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नामक्कल ज़िले (Namakkal District) के मोहनूर (Mohanur) के सेलंदीयाम्मान मंदिर (Sellandiamman temple) में खुदाई के दौरान नंदी देवता की बड़ी सी मूर्ति मिली है।’  

Google Search करने पर हमें Puthiyathalaimurai.com की वेबसाइट पर 5 सितंबर, 2021 को तमिल भाषा में प्रकाशित रिपोर्ट मिली। वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, ये फोटो पॉन्डिचेरी के नामक्कल जिले के सेलंदीयाम्मान मंदिर (Sellandiamman temple) की है, जहां पर पुननिर्माण कार्य के दौरान नंदी देवता की लगभग एक हज़ार साल पुरानी मूर्ति मिली।  

मंदिर में खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति
मंदिर में खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति

इस न्यूज़ रिपोर्ट में मंदिर का एक वीडियो भी मौजूद है। वीडियो में मंदिर को अलग-अलग एंगल से शूट किया गया है। वीडियो को देखने पर पता चलता है कि नंदी देवता की मूर्ति मजार में नहीं बल्कि मंदिर में मिली थी। 

इसके बाद हमें तमिल न्यूज़ वेबसाइट विकटन (Vikatan.com) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक नमाक्कल के एक मंदिर में खुदाई के दौरान नंदी की मूर्ति मिली थी। 

मंदिर में खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति
मंदिर में खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति

वायरल तस्वीर को ज़ूम इन (Zoom In) करके देखने पर हमें लोहे की हरे रंग की रेलिंग के पीछे कुछ मूर्तियां नज़र आईं। तस्वीर को गौर से देखने पर पता लग रहा है कि यह कोई मज़ार नहीं बल्कि एक मंदिर है।   

मंदिर में खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति
मंदिर में खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति

Read More: अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद की फोटोशॉप्ड तस्वीर गलत दावे के साथ हुई वायरल

Conclusion

हमारी पड़ताल में साफ होता है कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। नंदी देवता की मूर्ति मज़ार के नीचे नहीं बल्कि तमिलनाडु के नामक्कल जिले में मंदिर परिसर के पुननिर्माण के दौरान मिली थी। 

Result: Misleading


Our Sources

News18 Hindi

Lost Temples Tweet

Puthiyathalaimurai.com

विकटन (Vikatan.com)

YouTube


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular