Authors
Claim
सोशल मीडिया पर ब्रेकिंग न्यूज़ बताकर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के डंडे वाले बयान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है.
Fact
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के डंडे वाले बयान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जवाब दिए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘सांसद राहुल गांधी के डंडे मारने वाले बयान का पीएम मोदी ने दिया जवाब’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिनसे यह जानकारी मिलती है कि यह घटना साल 2020 की है.
NDTV तथा ABP News द्वारा 6 फरवरी 2020 को प्रकाशित यूट्यूब वीडियोज में यह जानकारी दी गई है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि छह महीने में लोग उन्हें डंडे मारने लगेंगे. सदन में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैंने यह तय किया है कि मैं अगले 6 महीने के लिए सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ाकर अपनी पीठ मजबूत कर लूंगा.
इसके अतिरिक्त, हमें Sansad TV द्वारा 6 फरवरी 2020 को प्रकाशित यूट्यूब वीडियो भी प्राप्त हुआ, जिसमें 44 मिनट 36 सेकंड के बाद प्रधानमंत्री मोदी को सांसद राहुल गांधी का जवाब देते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि वायरल दावे को शेयर करने वाले इस पेज द्वारा कई ऐसी पुरानी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़ बताकर प्रकाशित की गई हैं.
हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के डंडे वाले बयान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जवाब दिए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो 6 फरवरी 2020 का है.
Result: Missing Context
Our Sources
YouTube videos published by NDTV and ABP News on 6 February 2020
YouTube video published by Sansad TV on 6 February 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z