Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल (2022) विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दल अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं। इसी क्रम में AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिग्गज अभिनेता नसीरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने यूपी चुनाव में, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को समर्थन करने की बात कही है। एक पोस्ट के ज़रिए दावा किया गया है कि नसीरूद्दीन शाह ने ओवैसी को ईमानदार नेता बताते हुए कहा है कि अगर उन्होंने AIMIM पार्टी के प्रचार के लिए बुलाया तो वह जरूर प्रचार करेंगे।
इस दावे को फेसुबक और ट्विटर पर कई अन्य यूज़र्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
Crowd Tangle टूल पर किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि वायरल दावे को सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।
नसीरूद्दीन शाह को लेकर किए जा रहे दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा करने का मामला इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। इस मुद्दे पर कई बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी राय रख रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेता नसीरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने तालिबान का समर्थन करने वालों की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने कहा, “जो लोग तालिबान के पुनरूत्थान की खुशी मना रहे हैं, उन्हें खुद से सवाल करना चाहिए कि वे अपने धर्म में सुधार करना चाहते हैं या पुरानी बर्बरता के साथ रहना चाहते हैं।”
अभिनेता नसीरूद्दीन शाह को लेकर किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली। अगर शाह द्वारा AIMIM पार्टी को लेकर इस तरह का कोई बयान दिया गया होता तो यह खबर चर्चा का विषय जरूर होती।
नसीरूद्दीन शाह का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट खंगालने पर भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।
वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने नसीरूद्दीन शाह के ऑफिस में संपर्क किया। जहां हमारी बात उनके मैनेजर जयराज पाटिल से हुई। Newschecker से बातचीत में उन्होंने बताया, “सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। शाह किसी भी राजनीतिक पार्टी का चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं।”
Read More: क्या मज़ार के नीचे खुदाई के दौरान मिली नंदी देवता की मूर्ति? जानें वायरल तस्वीर का सच
हमारी पड़ताल में साफ होता है कि दिग्गज़ अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने नहीं कहा कि वो AIMIM के लिए प्रचार करेंगे। शाह के नाम से वायरल हो रहा दावा पूरी तरह से गलत है।
नसीरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah)
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
March 11, 2025
Komal Singh
March 6, 2025
Komal Singh
March 4, 2025