सोशल मीडिया पर एक रोते हुए बुजुर्ग शख्स के वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि ट्रेन का टिकट होने के बावजूद भी अतिरिक्त पैसा नहीं देने पर पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बुजुर्ग को पीट कर मार दिया गया। हालाँकि जांच में हमने पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का है। ट्रेन में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग के पास वैध टिकट होने के बावजूद उसे पीटने के मामले में दोषी को पकड़ लिया गया था। इस मामले में बुजुर्ग को जान से मारने का दावा भी फ़र्ज़ी है।
22 अप्रैल 2025 को शेयर किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 2:15 मिनट का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में एक बुजुर्ग रोते हुए बांग्ला भाषा में अपनी व्यथा सुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो को पश्चिम बंगाल का बताते हुए कैप्शन में लिखा है, “ट्रेन का टिकट होने के बावजूद भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं देने पर मुस्लिम बुजुर्ग को लात-घूंसा से पीट पीटकर मार दिया गया.. पश्चिम बंगाल…”
पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बुजुर्ग को पीट कर मारने के दावे से वायरल अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या 1 मई से FASTag हो जायेगा बंद? यहाँ जानें सच
Fact Check/Verification
पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बुजुर्ग को पीटकर मारने के दावे से वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि इस वीडियो पर ‘Rtv’ का लोगो लगा है। इस लोगो को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमने पाया कि यह लोगो एक बांग्लादेशी न्यूज़ चैनल Rtv News का है।

जांच में आगे हमने वायरल वीडियो को RTV News के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब पर खंगाला। इस दौरान वायरल वीडियो का लंबा और स्पष्ट वर्जन Rtv News के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल से 30 मार्च 2025 को शेयर किये गए पोस्ट में मिला। करीब 4 मिनट लंबे इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि (अनुवादित) “ट्रेन टिकट होने के बावजूद अतिरिक्त पैसे न देने पर यात्री को लात-घूंसे से पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया।”

वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें नजर आ रहे पुलिसकर्मियों ने बांग्लादेश की वर्दी पहनी हुई है।

अब हमने घटना से संबंधित बांग्ला की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो से संबंधित कई बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। वायरल क्लिप के दृश्यों के साथ प्रकाशित रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीडियो में नजर आ रहे पीड़ित का नाम फूल मिया है। फूल मिया बांग्लादेश की कस्बा नामक जगह के निवासी हैं। 30 मार्च 2025 की दोपहर जब वे महानगर एक्सप्रेस ट्रेन में चटगांव से कस्बा आ रहे थे, तब रास्ते में ट्रेन के पावर कार ऑपरेटर कौसर मियां ने उनसे टिकट होने के बावजूद 200 टका की मांग की थी।
जब फूल मियां ने पूछा कि उससे पैसे क्यों मांगे गए हैं, तो कौसर मियां गुस्सा हो गए और उसने पीड़ित को पीटना शुरू कर दिया। बाद में जब पीड़ित के एक सहयात्री ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था।
कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने ब्राह्मणबरिया में कस्बा रेलवे स्टेशन को जाम कर दिया। इसके बाद उपजिला प्रशासन, पुलिस और सेना के जवानों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और आरोपी रेलवे कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। इस वीडियो के लंबे वर्जन में पुलिस, आरोपी को पीड़ित से माफ़ी मंगवाती भी नजर आती है। जांच में हमने पाया कि इस मामले में पीड़ित वृद्ध की मृत्यु होने का दावा भी फ़र्ज़ी है। इस मामले पर प्रोथोमालो, सोमोय न्यूज़ और ढाका पोस्ट ने खबर प्रकाशित की थी।

पढ़ें: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़कर वायरल हुई यह तस्वीर AI जनरेटेड है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बुजुर्ग को पीटकर मारने के दावे से शेयर हो रहा वीडियो, बांग्लादेश का है। इस घटना में बुजुर्ग को जान से मारने का दावा भी फ़र्ज़ी है।
Sources
Video shared by Rtv News on 30th March 2025.
Report published Protomalo by on 30th March 2025.
Report published by Dhaka News on 30th March 2025.
Report published by Somoy News on 30th March 2025.