Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना के एक जवान को परेशान करने का खामियाजा एक पुलिसकर्मी को भुगतना पड़ा। इसमें कथित तौर पर सेना का एक जवान पुलिसकर्मी को पीटते हुए नज़र आ रहा है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो का Invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम में बदला। इसके बाद हमने एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च की मदद से खोजना शुरू किया। हमें इस प्रक्रिया में यूट्यूब चैनल CWE द्वारा 29 मई 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के टाइटल में लिखा है, ‘पहलवान शैंकी सिंह और कांस्टेबल पांडे। इस वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। इससे स्पष्ट है कि वीडियो पांच साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
पड़ताल के दौरान हमने CWE चैनल के एडमिन सिंघम दुबे से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और ये केवल समाज में जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है। वीडियो में नज़र आ रहे पहलवान का नाम शैंकी सिंह है और इनका आर्मी से कोई संबंध नहीं है। इसके अलावा, वीडियो में जितने भी पुलिसवाले नज़र आ रहे हैं वो सभी हमारे रेस्लिंग के साथी हैं और समय-समय पर हमारे साथ स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते रहते हैं। इनमें से कोई भी असल में पुलिसवाला नहीं है।”
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए गए वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]