Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों द्वारा पुलिस का पीछा किए जाने का हालिया वीडियो।
यह वीडियो 5 साल पुराना है।
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा हो गई थी। अब इससे जोड़कर एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल है। एक वीडियो को हालिया बताते हुए दावा किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों द्वारा पुलिस का पीछा किया गया। हालाँकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो साल 2020 में लॉकडाउन के समय भीड़ द्वारा पुलिस का पीछा करने का है।
पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा है, “पश्चिम बंगाल में जुम्मे की नमाज़ के बाद, RAF के सुरक्षाकर्मियों को ख़ुद सुरक्षा की ज़रूरत पड़ गई। ये पश्चिम बंगाल भारत में ही है या बांग्लादेश में? चिंता का विषय है, जनसंख्या जिहाद के सामने सब फेल है– पोलिस, सरकार, सेना! #WestBengal #Murshidabad #JummahPrayer”
पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों द्वारा पुलिस का पीछा करने की हालिया घटना के दावे से वायरल हो रहे फेसबुक पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: भोपाल का पुराना वीडियो पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा से जोड़कर वायरल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें वर्ष 2020 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आया। चूँकि, यह वीडियो वर्ष 2020 से सोशल मीडिया पर मौजूद है, इसलिए यह स्पष्ट है कि यह वीडियो मुर्शिदाबाद हिंसा से संबंधित नहीं है।
28 अप्रैल 2020 के एक्स पोस्ट में वीडियो का लंबा वर्जन पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में इसे पश्चिम बंगाल में हावड़ा के टिकियापारा का बताया गया है। बतौर पोस्ट, उस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बाजार में भीड़ जमा हो गई थी। जब पुलिस ने भीड़ को अपने घर वापस जाने के लिए कहा तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था।
जांच में आगे हमने उक्त जानकारी से संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 28 अप्रैल 2020 को ANI के एक्स पोस्ट में नजर आया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, (अनुवादित)“हावड़ा के टिकियापारा में आज एक बाजार में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए भीड़ जमा हो गई। जब पुलिस ने भीड़ को अपने घर वापस जाने के लिए कहा तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन पर पथराव किया। 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए।”
जांच में आगे यह वीडियो हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में भी नजर आया। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कोलकाता के नजदीक हावड़ा के टिकियापारा में कोरोना के हॉटस्पॉट पर जब पुलिस और RAF की टीमें सड़क पर निकली भीड़ को समझाने पहुंची, तो लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस मामले उस समय एबीपी, एनडीटीवी और हिंदुस्तान टाइम्स ने खबरें प्रकाशित की थीं।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि मुर्शिदाबाद हिंसा से जोड़कर वायरल हुआ यह वीडियो, साल 2020 में लॉकडाउन के समय भीड़ द्वारा पुलिस का पीछा किए जाने से संबंधित है।
Sources
X post by ANI on 28th April 2020.
Report by ABP NEWS on 28th April 2020.
Report by NDTV on 29th April 2020.
Report by Hindustan Times on 29th April 2020.
Shaminder Singh
June 18, 2025
Vasudha Beri
June 17, 2025
Runjay Kumar
June 16, 2025