Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि भारत के पंजाब में एक पीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एक कब्र के अंदर खुदाई कर रहे हैं, जिसमें से एक जीवित इंसान बाहर निकलता हुआ नज़र आ रहा है।
विवेक गुप्ता नामक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पंजाब का बताया है
ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए इसे पंजाब का बताया है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
दरअसल, दिल्ली के जहांगीरपुरी में बीते शनिवार को दो समुदायों के बीच हुई झड़प में नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दिल्ली नगर निगम की तरफ से की गई कार्रवाई में बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में रेहड़ियों और अन्य अवैध निर्माणों को बुलडोजर द्वारा तोड़ा गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें एक समुदाय विशेष को लेकर कई भ्रम फैलाए जा रहे हैं। इसी तरह के एक फेक दावे की पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि भारत के पंजाब में एक पीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या भारत के पंजाब में एक पीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया? दावे का सच जानने लिए हमने वीडियो को inVID टूल की मदद से कीफ्रेम्स बनाते हुए एक फ्रेम को Yandex सर्च किया। इस दौरान हमें Bhola Vlogs नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 17 फरवरी, 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में ऊर्दू में लिखे विवरण के हिंदी अनुवाद के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट के वंजाल गांव में एक फर्जी पीर 41 दिन के लिए जिंदा कब्र में दफन होने का नाटक कर रहा था, जिसे तीन दिन के भीतर ही वहां के थाना सदर ने कब्र से बाहर निकाल कर गिरफ्तार कर लिया।
Bhola Vlogs नामक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें ARY News द्वारा 19 फरवरी, 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। बतौर रिपोर्ट, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कब्र के अंदर बैठे एक नकली पीर का मामला सामने आया। लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर उनसे पैसे ऐंठने वाले इस पीर ने एक कब्रिस्तान के पास एक कब्र के अंदर अपना डेरा जमा लिया था। नकली पीर ने अपने साथ खाने-पीने की वस्तुएं भी रखी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने नकली पीर को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया था।
यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली के काजी ने दी हिन्दुओं को धमकी? तीन साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
इसके अलावा, एक पाकिस्तानी पत्रकार आदिल रजा ने भी 15 फरवरी, 2020 को इस वीडियो को ट्वीट कर इसे पाकिस्तान के सियालकोट में नकली पीर के पकड़े जाने का बताया था। आदिल द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि भारत के पंजाब में एक पीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दावे के साथ शेयर किया गया वीडियो, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है और लगभग दो साल पुराना है।
Our Sources
Youtube Video Uploaded by Channel Bhola Vlogs on 17 February 2020
Report Published by Ary News on 19 February 2020
Tweet by Adeel Raja on 15 February 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 30, 2025
Runjay Kumar
June 26, 2025
Salman
June 18, 2025