सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि सपा नेता मुनीन्द्र शुक्ला और उनके समर्थकों द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। वायरल वीडियो में सपा समर्थक एक रैली निकालते नज़र आ रहे हैं, जिसमें नारा लगता सुनाई दे रहा है।
इसके अलावा फेसबुक पर भी कई यूजर्स ने वायरल वीडियो शेयर किया है।

यूपी में गुरुवार से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न दलों के नेता अपना पूरा दमखम दिखा रहे हैं। कई मीडिया समूहों द्वारा दिखाए गए यूपी के चुनावी सर्वे में बीजेपी और सपा में कड़ी टक्कर होने जा रही है। बीजेपी के समर्थक अखिलेश यादव की पार्टी सपा द्वारा 2012-2016 में किए गए कार्यों की तुलना मौजूदा सरकार के काम से करके अपनी पार्टी को बेहतर दिखाने में जुटे हैं। सपा समर्थक बीजेपी द्वारा पिछले पांच साल में किए कार्यों का लेखा-जोखा मांग रहे हैं।
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर कई एडिटेड तस्वीर और वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। Newschecker द्वारा ऐसे कई फेक दावों का फैक्ट चेक किया गया है, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि सपा नेता मुनीन्द्र शुक्ला और उनके समर्थकों द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए।
Fact check/Verification
सपा नेता मुनीन्द्र शुक्ला और उनके समर्थकों द्वारा पाकिस्तान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए, दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें कानपुर के बिठूर से सपा प्रत्याशी मुनीन्द्र शुक्ला द्वारा फेसबुक पर 04 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में मुनीन्द्र शुक्ला दावा कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एडिटेड है और उनकी रैली में ‘पाकिस्तान बनाना है’ का नारा नहीं लगा है।
पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से फेसबुक पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें समर्थक समाजवादी मुनींद्र शुक्ला नामक फेसबुक पेज द्वारा 04 फरवरी 2022 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पाकिस्तान बनाना है के नारे नहीं बल्कि माटी चोर भगाना है के नारे लग रहे हैं।

हमने अपनी पड़ताल के दौरान मुनीन्द्र शुक्ला से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एडिटेड है। रैली में नारा लग रहा था, ‘माटी चोर भगना है’ न कि ‘पाकिस्तान बनाना है’।’ इलाके में अवैध रेत खनन के आरोपों के लिए ‘माटी चोर’ नारा का इस्तेमाल किया गया था। आप देखिए बिठूर गंगा नदी के किनारे है और पिछले पांच साल से बीजेपी के मौजूदा विधायक अभिजीत सिंह सांगा बिठूर की अनुकंपा से रात के समय वहां अवैध बालू खनन होता है। स्थानीय लोग तंग आ चुके हैं। इसलिए अभियान का नारा ‘माटी चोर भगना है’ कहा गया, जिसे एडिट करके सोशल मीडिया पर ‘पाकिस्तान बनाना’ है चलाया जा रहा।”
इसके अलावा हमें मनीन्द्र शुक्ला के फेसबुक पेज पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त बिठूर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का एक वीडियो स्टेटमेंट भी मिला। वीडियो में अधिकारी ने स्पष्ट किया कि रैली में पाकिस्तान बनाना है जैसा कोई नारा नहीं लगा।
पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से ट्विटर पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें News 24 द्वारा 04 फरवरी 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में एक वीडियो संलग्न है और कैप्शन में लिखा है, “कानपुर प्रशासन ने अपनी जांच में पाया ‘बिठूर विधानसभा के सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला की रैली के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे नहीं लगाए गए.”
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि सपा नेता मुनीन्द्र शुक्ला और उनके समर्थकों द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारे नहीं लगाए गए। वायरल वीडियो के साथ भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Result : False Context/Partly False
Sources
Direct Contact Munindra shukla SP Candidate
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]