Authors
Claim
हमले के दौरान जमींदोज होती बहुमंजिला इमारत का यह वीडियो हालिया इसराइल-फ़िलिस्तीन संघर्ष के दौरान का है.
Fact
नहीं, वायरल दावा गलत है. यह वीडियो मई 2021 में हुए इसराइल-फ़िलिस्तीन संघर्ष के दौरान का है.
इसराइल-फ़िलिस्तीन संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहुमंजिला इमारत ढहती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसराइल ने ताजा ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ के तहत बहुमंजिला इमारत को ढहा दिया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. यह वीडियो मई 2021 में हुए इसराइल-फ़िलिस्तीन संघर्ष के दौरान का है, जब इसराइल ने गाज़ा में स्थित कई मीडिया दफ़्तरों को तबाह किया था.
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें.
बीते शनिवार को इसराइल पर गाज़ा पट्टी से बड़ा हमला हुआ. इस हमले की ज़िम्मेदारी फ़िलिस्तीन के हमास ने ली है. हमास के अनुसार, उसने शनिवार को क़रीब 5000 रॉकेट इसराइल पर दागे. इस हमले में सैकड़ों इसराइली नागरिकों को अपनी जान गवांनी पड़ी. हमास के हमले के बाद इसराइल ने भी युद्ध की घोषणा की. इसराइल का दावा है कि उसने हमास के कई सैन्य ठिकानों और उसके मुख्यालयों पर हमले किए हैं.
वायरल वीडियो क़रीब एक मिनट का है, जिसमें एक बहुमंजिला इमारत हमले के बीच जमींदोज होती दिखाई दे रही है. वीडियो में विदेशी मीडिया आउटलेट अल जज़ीरा का लोगो भी मौजूद है.
वीडियो को हालिया बताकर एक वेरिफाईड X अकाउंट ने शेयर करते हुए बतौर कैप्शन में लिखा है, “इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू कर दिया है । गाजापट्टी को नेस्तनाबूद करना शुरू हो गया है। इस्लामिक आतंकवादी को चुन चुन कर 72 हूरों के पास भेजने का प्रोग्राम जारी है”.
यह वीडियो अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ भी X पर शेयर किया गया है. कैप्शन में इसे हालिया बताया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें अल जज़ीरा के यूट्यूब अकाउंट से 14 मई 2021 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.
वीडियो कैप्शन के अनुसार, यह दृश्य 12 मई 2021 का है, जब फ़िलिस्तीन के गाज़ा शहर में मीडिया दफ़्तरों वाला 14 मंजिला अल-शोरौक टॉवर इसराइली हवाई हमलों की वजह से पूरी तरह से नष्ट हो गया था.
इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से वीडियो रिपोर्ट्स खंगाली तो हमें बीबीसी के यूट्यूब चैनल पर 15 मई 2021 को अपलोड की गई रिपोर्ट मिली. इस वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, जब बीबीसी रिपोर्टर अदनान अल्बुर्श कैमरे के सामने रिपोर्टिंग कर रहे तभी उनके पीछे मौजूद अल-शोरौक टॉवर पर हमले हो रहे थे. बाद में इस वीडियो रिपोर्ट में बिल्डिंग के पूरी तरह से नष्ट होने वाले सभी दृश्य दिखाए गए हैं.
जांच में हमें डेली मेल के यूट्यूब अकाउंट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. 13 मई 2021 को अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन में भी बताया गया है कि इसराइल की तरफ़ से हुए हवाई हमले में यह टॉवर पूरी तरह से नष्ट हो गया था.
इसके अलावा, हमें अल जज़ीरा की वेबसाइट पर 13 मई 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में मौजूद जानकारी के अनुसार, यह बिल्डिंग साल 1995 में बनाई गई थी और इसमें कई टीवी चैनल्स और मीडिया हाउस के दफ़्तर थे. 12 मई 2021 को हमले से कुछ देर पहले ही इसराइल की तरफ से बिल्डिंग के गार्ड को सूचना दी गई थी. इसके बाद F-16 फाइटर जेट के जरिए इसराइल ने इस बिल्डिंग पर हमला कर दिया. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि उस दौरान इसराइल ने अल-शोरौक के अलावा अल-जोहारा और हनादी टॉवर नाम की दो बहुमंजिला इमारतों को भी निशाना बनाया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, ताजा संघर्ष में इसराइल ने गाज़ा में हमास के कई ठिकानों पर हमला किया है. जिसमें गाज़ा शहर के फ़िलिस्तीन टावर के अलावा कई अन्य इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से साफ़ है कि वायरल वीडियो इसराइल और फ़िलिस्तीन के बीच चल रहे ताजा संघर्ष का नहीं, बल्कि मई 2021 में हुए संघर्ष के दौरान का है.
Result- Missing Context
Our Sources
Al-Jazeera: Video Report on 14th May 2021
BBC: Video Report on 15th May 2021
Daily Mail: Video Report on 13th May 2021
Al-Jazeera: Article Published on 13th May 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z