Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अभिनेता परेश रावल ने बंगालियों को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी.
Fact
परेश रावल द्वारा बंगालियों को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा 3 दिसंबर, 2022 को अंग्रेजी भाषा में की गई थी. हमारी पड़ताल के अनुसार, परेश रावल का यह वीडियो साल 2017 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. कुछ कीवर्ड्स की सहायता से यूट्यूब सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि VTV Gujarati News and Beyond नामक यूट्यूब चैनल द्वारा यही वीडियो 26 नवंबर, 2017 को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ शेयर की गई जानकारी के अनुसार, परेश रावल ने राजा-महाराजाओं (रजवाड़ों) की तुलना बंदरों से की थी. विरोध के बाद परेश रावल ने अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी थी.

खोजने पर हमें दैनिक भास्कर तथा नवभारत टाइम्स द्वारा साल 2017 के नवंबर माह में प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. उक्त लेखों में परेश रावल द्वारा राजा-महाराजों (रजवाड़ों) की तुलना बंदरों से करने तथा विरोध के बाद माफ़ी मांगने की जानकारी दी गई है.
इसके अतिरिक्त, हमें ANI द्वारा 26 नवंबर, 2017 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें परेश रावल द्वारा अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही गई है.
बता दें कि परेश रावल ने गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बंगालियों को लेकर एक विवादित टिपण्णी की थी. जिसके बाद अभिनेता ने इसके लिए माफी मांगी थी.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि परेश रावल द्वारा बंगालियों को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2017 का है, जब परेश रावल को राजा-महाराजाओं की तुलना बंदरों से करने के बाद माफ़ी मांगी मांगनी पड़ी थी.
Result: False
Our Sources
YouTube Video By VTV Gujarati News and Beyond, Dated November 26, 2017
YouTube Video By News18 Gujarati, Dated November 27, 2017
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]