Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
वीडियो के जरिए अभिनेता अक्षय कुमार ने पवन सिंह की आलोचना की है।
यह दावा गलत है। अभिनेता अक्षय कुमार का वायरल वीडियो करीब 8 साल पुराना है, जब उन्होंने बेंगलुरु की एक घटना पर रोष प्रकट किया था।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच हुए हालिया विवाद के बाद अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ज्योति सिंह के समर्थन में आये अभिनेता अक्षय कुमार ने पवन सिंह की आलोचना की है। 22 सेकंड के इस वीडियो में फ़ोन पर बात करती हुई ज्योति सिंह को रोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के ऊपरी हिस्से में अक्षय कुमार कह रहे हैं,” एकदम डायरेक्ट बोलूं, दिल से बोलूं, आज अपने एक इंसान होने पर शर्म सी आ रही है। अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर कुछ न्यूज आ रही थी। वहां नजर पड़ी, उसे देखकर पता नहीं आप लोगों को कैसा लगा बाईगॉड, लेकिन मेरा खून खौल उठा। एक बेटी का बाप हूं और न भी होता तो शायद यही कहता कि जो समाज अपनी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है।”
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “देखिए पहिले बार बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में कुछ बोला || महिलाओं का सम्मान करने के लिए शक्तिशाली ज्योति सिंह पवन सिंह के विवाद में।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच हुए हालिया विवाद के बाद अक्षय कुमार द्वारा पवन सिंह की आलोचना के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें 5 जनवरी 2017 को अक्षय कुमार के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “बेंगलुरु का घटनाक्रम मुझे यह एहसास कराता है कि हम इंसान से जानवर, बल्कि जानवरों से भी बदतर होते जा रहे हैं। सच में, शर्मनाक!”
अक्षय कुमार के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किये गए 2 मिनट 21 सेकंड के वीडियो में वे कहते हैं, “एकदम डायरेक्ट बोलूं, दिल से बोलूं, आज अपने एक इंसान होने पर शर्म सी आ रही है। एक प्यारी सी छोटी सी छुट्टी बिताए अपनी फेमिली के साथ केपटाऊन से लौटा। बहुत मन से आप सबको नए साल की मुबारकबाद दी। अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर कुछ न्यूज आ रही थी, वहां नजर पड़ी। बेंगलुरु में नए साल के जश्न में कुछ लोगों का वहशियत सा नाच देखा, खुलेआम सड़क पर। इसके बाद वे कहते हैं, “उसे देखकर पता नहीं आप लोगों को कैसा लगा बाईगॉड, लेकिन मेरा खून खौल उठा। एक बेटी का बाप हूं और न भी होता तो शायद यही कहता कि जो समाज अपनी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है, और सबसे ज्यादा शर्म की बात पता है क्या है, कुछ लोग राह चलती लड़की को हरासमेंट करने की औकात रखते हैं। लड़की ने छोटे कपड़े पहने क्यों, लड़की रात में घर से बाहर गई क्यों? अरे शर्म करो यार। छोटे किसी लड़की के कपड़े नहीं आपकी सोच है। भगवान न करे जो बेंगलुरु में हुआ है, वह कभी आपकी बहन, आपकी बेटी के साथ हो।”
इसके बाद अक्षय कुमार बेटियों की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण की बात करते नजर आते हैं। पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि वायरल वीडियो क्लिप से‘बेंगलुरु में नए साल के जश्न में कुछ लोगों का वहशियत सा नाच देखा, खुलेआम सड़क पर‘ और ‘एक प्यारी सी छोटी सी छुट्टी बिताए अपनी फेमिली के साथ केपटाऊन से लौटा। बहुत मन से आप सबको नए साल की मुबारकबाद दी‘, जैसे शुरूआती वाक्यों को हटाकर क्लिप को पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
पढ़ें- फैक्ट चेक: जेल से निकलने के बाद सपा नेता आजम खान ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात?

खोजने पर हमें अक्षय कुमार के एक्स हैंडल से भी 5 जनवरी 2017 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला। इस वीडियो में भी अक्षय कुमार बेंगलुरु में हुई एक घटना को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।
पड़ताल के दौरान हमें जनवरी 2025 में ABP न्यूज़ द्वारा अक्षय कुमार के इस वीडियो पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि नए साल के जश्न के दौरान बेंगलुरु में लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ मामले पर अभिनेता अक्षय कुमार ने एक वीडियो के जरिए घटना के विरोध में आवाज उठाई थी। इस दौरान उन्होंने लड़कियों से मार्शल आर्ट सीखने की बात भी कही थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 दिसंबर 2016 को बेंगलुरु के एमजी और ब्रिगेड रोड पर पुलिस की भारी मौजूदगी में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लड़के और लड़कियां पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे कुछ अराजक तत्वों ने लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी।
बीते रविवार को भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह का रोते हुए एक वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह पवन सिंह पर तीखे आरोप भी लगा रही हैं। वीडियो में घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों और ज्योति सिंह के बीच नोकझोंक होती भी दिख रही है। हालांकि, पवन सिंह ने इस विवाद को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
यह जानने के लिए कि क्या अक्षय कुमार ने पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच हुए विवाद पर कोई प्रतिक्रिया दी है, हमने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला। लेकिन हमें इस विवाद पर उनकी तरफ से किया गया कोई पोस्ट नहीं मिला।
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि अक्षय कुमार का यह वायरल वीडियो करीब 8 साल पुराना है, जब उन्होंने बेंगलुरु की एक घटना पर रोष प्रकट किया था। उनके 8 साल पुराने वीडियो से छेड़छाड़ करके गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Sources
Fb Post By Akshay Kumar On January 5, 2017
X Post By Akshay Kumar On January 5, 2017
Reports- ABP News, AajTak And NDTV
Salman
November 25, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
JP Tripathi
November 22, 2025