गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024

HomeFact Checkक्या इस तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के साथ...

क्या इस तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के साथ मौजूद हैं?

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
इस तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के साथ मौजूद हैं.

Fact
वायरल तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर के साथ दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इस तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के साथ मौजूद हैं.

हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर करीब पांच साल पुरानी है और इस तस्वीर में पीएम मोदी अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर के साथ दिखाई दे रहे हैं.

यह तस्वीर बीते दिनों बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी द्वारा किए गए एक प्रेस कांफ्रेंस के बाद काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के संबंध होने का आरोप लगाए हैं. सुधांशु ने कहा कि सोनिया गांधी के संबंध फोरम फॉर डेमोक्रेटिक लीडर्स ऑफ़ एशिया पैसिफ़िक से हैं, जिसकी फंडिंग जॉर्ज सोरस के फ़ाउंडेशन से हो रही है. 

शेयर मार्केट से पैसा कमाने वाले सोरोस ने 1979 में ओपन सोसाइटी फ़ाउंडेशन की स्थापना की, जो क़रीब 120 देशों में काम करती है. सोरोस ने कई देशो में मानवाधिकार के लिए लड़ने वाले संगठनों की मदद की, जिससे वे अलग-अलग देशों की राजनीतिक पार्टियों के निशाने पर रहते हैं.

वायरल तस्वीर को X पर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “देश और दुनिया की दो महान हस्तियां, नरेन्द्र मोदी जॉर्ज सोरोस”.

पीएम मोदी अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस

Courtesy: X/hisamuddink51

Fact Check/Verification

Newschecker ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें पीएम मोदी के X अकाउंट से 22 अक्टूबर 2019 को अपलोड की गई यह तस्वीर मिली.

Courtesy: X/narendramodi

इस तस्वीर का कैप्शन अंग्रेजी में है, जिसका हिंदी अनुवाद है “ डॉ. हेनरी किसिंजर से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति और कूटनीति में अग्रणी योगदान दिया है”.

इसके अलावा उनके X अकाउंट से 22 अक्टूबर 2019 को ही अपलोड की गई एक और तस्वीर भी मिली. इस तस्वीर में भी पीएम मोदी और हेनरी किसिंजर मौजूद थे. इसके अलावा तस्वीर में इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन होवार्ड, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस और अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री रोबर्ट गेट्स भी मौजूद थे.

Courtesy: X/narendramodi

जांच में हमें इससे जुडी रिपोर्ट इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर भी मिली. इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर से जुड़े दृश्य भी मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया था कि पीएम मोदी ने 22 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्यों से मुलाक़ात की थी और इस दौरान पीएम मोदी ने साल 2024 तक भारत को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया था.

हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या पीएम मोदी और जॉर्ज सोरोस के बीच मुलाक़ात भी हुई है, लेकिन हमें इससे जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल तस्वीर में मोदी के साथ जॉर्ज सोरोस नहीं बल्कि हेनरी किसिंजर मौजूद हैं.

Result: False

Our Sources
Image Posted by Narendra Modi’s X account on 22nd Oct 2019
Article Published by Indian Express on 22nd Oct 2019

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular