Fact Check
पीएम मोदी द्वारा चीन सीमा पर घायल सैनिकों से अस्पताल में की गई मुलाकात की तस्वीर, गलत दावे के साथ की गई शेयर

क्लेम
अरे ये तो लक्कड़बग्गा निकला। @TajinderBagga झूठ तुम दिखाओ सच हम दिखाएंगे।
गलवान में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष में जहां कई सैनिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था तो दूसरी तरफ कई सैनिक गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। इसी दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने लेह के एक अस्पताल का दौरा किया था जहां घायलों का इलाज किया जा रहा था। अस्पताल में भर्ती घायल सैनिकों से लेह में मुलाकात के बाद सोशल मीडिया में कई तरह के दावे वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उसी आर्मी अस्पताल में भर्ती हुआ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बहाने कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने फेक अस्पताल का दौरा किया था।
ट्विटर पर कांग्रेस नेत्री अर्चना डालमिया ने लिखा है कि, ‘क्या ये सच में मरीज हैं?’
एक अन्य ट्वीटर यूजर ने महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर के साथ दावा किया है कि ‘धोनी गया था तब यह काँफ्रेन्स हाॅल था , साहेब के लिए वहाँ दूसरा इवेन्ट करना था तो अस्पताल का जनरल वार्ड बना दिया गया और फौजियों को घायल बताकर बैठा दिया गया।’
फैक्ट चेक:
सोशल मीडिया में नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि उन्होंने लेह के अस्पताल में घायल सैनिकों से मुलाक़ात का नाटक किया। सोशल मीडिया में यहां तक दावा किया गया है कि उन्होंने सेना के जवानों की जगह नाटकीय रूप से अपने कई कार्यकर्ताओं से फेक अस्पताल में मुलाक़ात की थी। वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से खोज शुरू की। इस दौरान कई ख़बरों के लिंक खुलकर सामने आये।

ख़बरों के मुताबिक घायल सैनिकों से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी के साथ थल सेनाध्यक्ष सहित सीडीएस विपिन रावत भी थे।

खोज के दौरान पीएम मोदी द्वारा किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। इस ट्वीट में उनके साथ सेना के कई जवानों को भी वर्दी में देखा जा सकता है। इसके अलावा वे मरीजों का हौसलाफजाई करते हुए भी नज़र आ रहे हैं।
सोशल मीडिया में जिस बीजेपी नेता को वहां मरीज के रूप में बताया जा रहा है वह तस्वीर भी मोदी द्वारा ट्वीट की गई वीडियो क्लिप में प्राप्त हुई।

अस्पताल में भर्ती घायल सैनिकों से जिस जगह मोदी मुलाकात कर रहे हैं उसी जगह क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि वह कांफ्रेंस हाल है। इस बाबत खोजने पर लाइव हिंदुस्तान की एक खबर हाथ लगी। यह खबर करीब 11 महीने पुरानी है जब धोनी सेना की ट्रेनिंग पूरी कर रहे थे।

23 जून को भारतीय सेना द्वारा किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। पोस्ट में कहा गया है कि थल सेनाध्यक्ष ने घायल सैनिकों से मुलाक़ात की।
खोज के दौरान हमें भारतीय सेना द्वारा जारी किया गया एक प्रेस रिलीज हाथ लगा। PIB की वेबसाइट पर मौजूद इस रिलीज में साफ़ किया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांफ्रेंस हाल को भी वार्ड में तब्दील किया गया है जहां गलवान घाटी में घायल हुए जाबांज जवानों का इलाज किया जा रहा है। आर्मी ने सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों का जवाब देते हुए बताया है कि यह वार्ड जनरल हॉस्पिटल कॉम्पलेक्स का ही हिस्सा है।
गलवान घाटी से सम्बंधित कई अन्य लेखों को यहाँ पढ़ा जा सकता है।
मोदी के अस्पताल विजिट को लेकर सेना ने दी सफाई

सेना द्वारा दिए गए बयान से यह साफ़ हो गया कि नरेंद्र मोदी ने लेह के अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात की थी। अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कांफ्रेंस हाल को भी वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि सोशल मीडिया में भ्रामक दावे वायरल हो रहे हैं।
Tools Used:
- Google Reverse Image
- Twitter Advanced search
- Snipping
Result- Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)