Claim
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और फील्ड मार्शल अर्जन सिंह की एक फोटो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि अर्जन सिंह 97 वर्ष के हो गए हैं और पीएम मोदी उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें गेटी इमेज की वेबसाइट पर यह तस्वीर मिली। वहां दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्वीर 26 जनवरी 2016 की है। इस दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में हुए एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना के फील्ड मार्शल अर्जन सिंह का अभिवादन किया।
इससे स्पष्ट है कि तस्वीर 6 साल पुरानी है। इसके बाद हमने गूगल पर ‘अर्जन सिंह’ कीवर्ड को सर्च किया। ‘वायर हिंदी‘ द्वारा 2017 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्जन सिंह का 98 वर्ष की आयु में 16 सितंबर 2017 को निधन हो गया था। बतौर रिपोर्ट, 1965 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय वायुसेना का नेतृत्व करने वाले अर्जन सिंह को दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक जताया था।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र द्वारा सेना भर्ती को लेकर शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर हिमाचल प्रदेश के रिटायर्ड फौजी दो भागों में बंट गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो इस योजना का प्रभाव हिमाचल में हो रहे विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है।
इस तरह स्पष्ट है कि अर्जन सिंह और पीएम मोदी की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]