शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact CheckPulwama Attack Anniversary: 4 साल बाद फिर पुलवामा के नाम पर वायरल...

Pulwama Attack Anniversary: 4 साल बाद फिर पुलवामा के नाम पर वायरल हुआ इराक़ के बग़दाद कार धमाके का पुराना वीडियो

Claim

14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में हुए हमले का वीडियो

पुलवामा में हुए हमले का वीडियो

Fact

पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 14 फ़रवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले का है जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. वीडियो में एक चलती गाड़ी में जोरदार धमाका होते हुए देखा जा सकता है. 

वायरल वीडियो के फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च  करने पर हमें 1291Helvetia नाम के यूट्यूब चैनल पर वायरल क्लिप का ओरिजनल वीडियो मिलता है, जिसे 6 मार्च 2008 को अपलोड किया गया था. 

कीवर्ड सर्च के दौरान हमें इस वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली जिसके मुताबिक ये वीडियो 2 सितंबर 2007 को बगदाद के कैम्प ताजी में हुए धमाके का है. 

हमें ये वायरल वीडियो Reddit पर भी मिला जिसे एक यूजर ने बगदाद के कैम्प ताजी में हुए धमाके का बताते हुए शेयर किया था.  

पुलवामा अटैक की तस्वीर को जब इस वीडियो से मैच किया गया तो हमने पाया कि दोनों दृश्य एक दूसरे से काफी ज्यादा अलग है. 

Newschecker द्वारा इस वीडियो के संदर्भ मे की गयी पहले की रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते है. 

Result: False 

Our Sources

Video Uploaded By A Channel 1291Helvetia Captioned Video of Car Bomb Uploaded On 6 March 2008
Reddit Video Posted On 23 July 2012
News report Published by McClatchy On 2 September 2007


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular