बीते बुधवार को खबर आई कि पंजाब सीएम भगवंत मान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बताया गया कि मान रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आए थे. इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मान अस्पताल के बिस्तर पर आंख बंद करके लेटे नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में ड्रिप भी लगी हुई है.


फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का इलाज”. अलग-अलग कैप्शन के साथ ट्विटर और फेसबुक पर कई लोग इस तस्वीर को भगवंत मान के अस्पताल में भर्ती होने वाली खबर से जोड़ते हुए शेयर कर चुके हैं.
Fact Check/Verification
गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें यह तस्वीर इंडिया टुडे की एक खबर में मिली. यह खबर 1 अगस्त 2018 को प्रकाशित हुई थी. खबर में बताया गया है कि भगवंत मान किडनी से संबंधित परेशानी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे.
उसी समय छपी आजतक की एक खबर में बताया गया है कि मान दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हुए थे. खबर में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि उन्हें पथरी की शिकायत थी. इस दौरान मान को अस्पताल में कई दिनों के लिए भर्ती होना पड़ा था. पंजाबी मीडिया हाउस पीटीसी न्यूज़ ने भी तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए खबर की थी. उस समय मान पंजाब के संगरूर से सांसद थे. इस फोटो को 1 अगस्त 2018 को कुछ पत्रकारों ने भी शेयर किया था.
अगर बात करें अभी की तो बुधवार (20 जुलाई) को खबरों में आया था कि मान रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल गए थे. लेकिन बाद में यह खबरें भी आईं कि उन्हें पेट दर्द की शिकायत थी. कुछ रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि भगवंत मान की तबीयत एक नदी का प्रदूषित पानी पीने की वजह से खराब हुई थी.
द ट्रिब्यून की एक खबर के मुताबिक, भगवंत मान को गुरुवार की सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. हालांकि, यहां हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करते कि भगवंत मान अपोलो अस्पताल क्यों गए थे.
Conclusion
यहां यह स्पष्ट हो जाता है कि भगवंत मान की यह तस्वीर लगभग चार साल पुरानी है, न कि हाल फिलहाल की जब वो दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए थे.
Result: Partly False
Our Sources
Reports of India Today and AajTak, published on August 1, 2018
Report of PTC News, published on August 1, 2018
Tweet of Journalist Man Aman Singh Chhina, posted on August 1, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in