Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया गया कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अपने बचपन का दोस्त बताया है।

Fact
सोशल मीडिया पर वायरल Zee News के ग्राफिक प्लेट को ध्यान से देखा। इस दौरान हमें वर्तनी की कई अशुद्धियां नज़र आईं। मसलन, ‘पीएम’ की जगह ‘पिएम’ लिखा है। पड़ताल के दौरान हमने Zee न्यूज द्वारा पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई वार्ता से संबंधित वीडियो को खंगालना शुरू किया। इस कड़ी में हमने Zee News द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो के ग्राफिक प्लेट और वायरल ग्राफिक प्लेट का तुलनात्मक विश्लेषण किया। दोनों ग्राफिक प्लेट में फॉंट का अंतर है। Zee News के ग्राफिक प्लेट में ‘यूक्रेन’ लिखा है, वहीं वायरल ग्राफिक प्लेट में ‘युक्रेन’ लिखा नज़र आ रहा है। इस तरह स्पष्ट है कि वायरल ग्राफिक प्लेट एडिटेड है।

पड़ताल के दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिसमें Zee News ने इस तरह का कोई दावा किया हो। इस तरह स्पष्ट है कि रूस के राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है।
Result- Manipulated Media
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]