रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkराहुल के 'न्याय' की यह फोटो असली या फोटोशॉप्ड?

राहुल के ‘न्याय’ की यह फोटो असली या फोटोशॉप्ड?

Viral News

चुनाव के दिन नज़दीक आ गए हैं और राजनीतिक पार्टियों का प्रचार प्रसार भी ज़ोरों पर है। कांग्रेस पार्टी का विज्ञापन जिसमें राहुल गांधी एक वृद्ध महिला को गले लगा रहे हैं हर जगह देखा जा सकता है। इस तस्वीर को अगर आप गौर से देखेंगे तो आपको राहुल के दो हाथों और महिला के दो हाथों के अलावा नीचे दाईं तरफ पांचवे हाथ की भी कुछ उंगलियां दिखाई देंगी। बस इन्हीं उंगलियों को सहारा बना कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये फोटो फोटोशॉप्ड है। सोशल साइट्स पर कई मीम भी आ गए हैं कि कम से कम फोटोशॉप तो अच्छे से कर लेते या बीजेपी के पीआर एजेंसी की ही मदद ले लेते, वगैरह वगैरह। कुछ का दावा है कि राहुल ने महिला को गले नहीं लगाया है, बल्कि दो फोटो को जोड़ दिया गया है।

Investigation

हमें भी इस फोटो पर शक हुआ और हमने इसकी पड़ताल की। पहले कांग्रेस के इस विज्ञापन का स्क्रीनशॉट लिया फिर इसे क्रॉप करके इसका गूगल इमेज सर्च किया और गूगल इमेज सर्च करते ही असली फोटो सामने आ गई, जिसमें राहुल गांधी और महिला के पीछे कई अन्य लोग भी खड़े हैं। राहुल को फोकस में रखने के लिए पीछे खड़े लोगों को ब्लर कर दिया गया है। यह तस्वीर साल 2015 की है जब राहुल गांधी तमिलनाडु के पुड्डुचेरी में वहां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर गए थे। चूंकि बैकग्राउंड में खड़े लोगों को क्रॉप करने की जगह बस ब्लर कर दिया गया है, इस वजह से महिला को पकड़े हुए व्यक्ति के हाथ की ऊंगलियां फोटो में नज़र आ रही हैं।

Result: False Claim

Most Popular