Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांंसद राहुल गांधी के भाषण का एक वीडियो क्लिप वायरल है। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी को सत्याग्रह का मतलब नहीं पता है। वीडियो में राहुल गांधी बोलते नज़र आ रहे हैं, “महात्मा गांधी कहते थे कि सत्याग्रह का मतलब सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो।” छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता राजेश मूणत ने इस क्लिप को शेयर कर लिखा कि कांग्रेस का एक ही मंत्र है, सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ना।

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।

बीजेपी दादरा नगर हवेली के आधिकारिक ट्विटर पेज से भी राहुल गांधी की ये वीडियो क्लिप शेयर की गई है।
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
इसके अलावा यूपी बीजेपी के प्रवक्ता प्रशांत उमराव, मेजर सुरेंद्र पुनिया समेत कई यूजर्स ने राहुल गांधी के इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है।
हमें Newschecker की Whatsapp टिपलाइन पर भी यह दावा प्राप्त हुआ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते हैं। उनको लेकर कई बार सोशल मीडिया पर फर्जी दावे भी शेयर किए जाते रहे हैं। Newschecker ने इससे पहले भी राहुल को लेकर शेयर किए गए फर्जी दावों की पड़ताल की है, जिन्हें यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ‘टीवी9’ की वेबसाइट पर 27 फरवरी 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस अधिवेशन के अंतिम दिन मंच से अपने संबोधन में राहुल, महात्मा गांधी के सत्याग्रह का मतलब बता रहे थे। इस दौरान राहुल कहते हैं, “सत्याग्रह का मतलब होता है कि सत्ता का रास्ता कभी मत छोड़ो।” हालांकि, तुरंत उन्होंने अपने वाक्य को सुधार लिया। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि सत्याग्रह का मतलब सत्य के रास्ते पर चलना होता है, सत्य के लिए हठ करना। इस खबर को कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रकाशित किया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर 26 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो के अनुसार, राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में अपनी बात रखते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में 35वें मिनट पर राहुल गांधी कहते हैं, “महात्मा गांधी सत्याग्रह की बात करते थे। सत्याग्रह का मतलब सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो। सॉरी सत्य के रास्ते को कभी मत छोड़ो। इनके लिए एक नया शब्द हैं, आरएसएस और बीजेपी वालों के लिए। हम हैं सत्याग्रही, वो हैं सत्ताग्रही। ये सत्ता के लिए कुछ भी कर लेंगे, किसी से भी मिल जाएंगे, किसी के सामने झुक जाएंगे। ये इनकी सच्चाई है।”
इससे स्पष्ट है कि महात्मा गांधी के सत्याग्रह का मतलब बताते हुए राहुल गांधी की जुबान फिसली थी, जिसे उन्होंने अगले ही पल सुधार लिया था।
यह भी पढ़ें: टी-शर्ट पर पत्रकार के सवाल का जवाब देते राहुल गांधी का वीडियो, भ्रामक दावे के साथ वायरल
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राहुल गांधी के अधूरे वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Report Published at ‘TV9‘ on February 27, 2023
Video uploaded on Rahul Gandhi Youtube Channel on February 27, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
November 22, 2025
JP Tripathi
November 21, 2025
JP Tripathi
November 8, 2025