Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
राजनाथ सिंह ने 'वोट चोरी' मुद्दे पर राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का फिनिशर कहा.
राजनाथ सिंह का यह वीडियो 2024 की चुनावी रैली का है. उन्होंने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का 'अव्वल फिनिशर' कहते हुए उन पर तंज कसा था.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए उन्हें राजनीति का फिनिशर कहा है.
वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है: “राजनाथ ने माना एमएस धोनी जैसे हैं राहुल गांधी. इशारों में बताया, वोट चोरी फिनिश करके मानेंगे.”
वीडियो में राजनाथ सिंह कहते हैं, “बहनों-भाइयों, मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं. क्रिकेट में सबसे मशहूर फिनिशर कौन है, मैं आपसे पूछना चाहता हूं. नौजवान बताएं, क्रिकेट का सबसे माना-जाना फिनिशर कौन है?… धोनी. तो भारत की राजनीति का सबसे अव्वल फिनिशर कौन है, हमसे कोई पूछे तो राहुल गांधी.”
गौरतलब है कि ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं. चुनाव आयोग को निशाने पर लेने के बाद उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा. हाल ही में बिहार के पटना में संपन्न हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान वह लगातार ‘वोट चोरी’ को लेकर सरकार पर सवाल उठाते नज़र आए.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “राजनाथ सिंह जी तो नतीजें पर पहुंच गए है इन्होंने तो मान लिया है कि राजनीति का फिनिशर राहुल गांधी हैं.” पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.

हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिए सर्च किया तो वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न राजनाथ सिंह के यूट्यूब चैनल पर 6 अप्रैल 2024 को अपलोड मिला. स्पष्ट है कि इसका ‘वोट चोरी’ मुद्दे से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने यह भाषण मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में दिया था. इसमें वह भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस की आलोचना करते नज़र आते हैं.
पढ़ें- क्या मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को बताया ‘देश की बर्बादी’ का जिम्मेदार?
वीडियो में 16 मिनट 20 सेकंड पर राजनाथ सिंह कहते हैं, “…जहां भी कांग्रेस आई वहां करप्शन पहुंच गया. ये हालत है. और कांग्रेस तो सारे देश में समाप्त हो गई. आपने देखा कि कांग्रेस का वर्चस्व था भारत की राजनीति में. हिंदुस्तान के अधिकांश राज्यों में सरकारें यदि किसी राजनीतिक पार्टी की थीं, तो कांग्रेस की. लेकिन अब कांग्रेस समाप्त हो रही है. गिने-चुने दो-तीन राज्यों में अब उनकी सरकारें रह गई हैं, छोटे-छोटे राज्यों में. ये हालत हो गई है.”
इसके बाद वह कहते हैं, “मैं कभी सोचता हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है. बहनों-भाइयों, मैं इस नतीजे पर पहुंचता हूं. क्रिकेट में सबसे मशहूर फिनिशर कौन है, मैं आपसे पूछना चाहता हूं. नौजवान बताएं, क्रिकेट का सबसे माना-जाना फिनिशर कौन है?… धोनी. तो भारत की राजनीति का सबसे अव्वल फिनिशर कौन है, हमसे कोई पूछे तो राहुल गांधी.”
आगे वह जोड़ते हैं, “यही कारण है कि बहुत सारे नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं.” स्पष्ट है कि राजनाथ सिंह अपने भाषण में राहुल गांधी पर तंज कस रहे थे.
भाषण में आगे वह मोदी सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से वोट करने की अपील भी करते हैं.
राजनाथ सिंह के राहुल गांधी पर दिए गए इस बयान को लेकर उस समय आज तक, जागरण और एनडीटीवी समेत कई न्यूज़ रिपोर्ट्स भी प्रकाशित हुई थीं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि इससे पहले एक रैली में राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्होंने तब तक नहीं रुकने की कसम खाई है, जब तक वह इस सबसे पुरानी पार्टी को “ख़त्म” नहीं कर देते.
स्पष्ट है कि 2024 में दिए गए राजनाथ सिंह के चुनावी भाषण का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. असल में उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी भारतीय राजनीति के ‘अव्वल फिनिशर’ हैं, क्योंकि उनके नेतृत्व में कांग्रेस लगातार सिमटती जा रही है.
Sources
Rajnath Singh YouTube Video, April 6, 2024
AajTak report, April 7, 2024
Jagran report, April 7, 2024
NDTV report, April 6, 2024
Salman
December 13, 2025
Runjay Kumar
December 12, 2025
Runjay Kumar
December 11, 2025