Fact Check
झारखंड में रेप और मर्डर के दावे से फ़िल्म की शूटिंग का वीडियो शेयर किया गया
Claim
झारखंड में 6 लड़कों ने एक लड़की से रेप किया, फिर उसे मारकर झाड़ियों में फेंक दिया
Fact
यह वीडियो 'लुजेग' नाम की एक फ़िल्म की शूटिंग का है, न कि झारखंड की किसी असल घटना का.
झारखंड में रेप और मर्डर के बाद लड़की के शव को झाड़ियों में फेंकने का दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी पीले कपड़ों में एक युवती का शव उठाते दिखते हैं. मौके पर भीड़ जुटी है और एक व्यक्ति पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा है.
वीडियो पर लिखा है: “6 लड़कों ने एक लड़की की लूटी इज्जत और लड़की को मार कर फेंका झाड़ियों में. लड़की है झारखंड की.”
हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो किसी असल घटना का नहीं, बल्कि एक फ़िल्म की शूटिंग का वीडियो है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “झारखंड का मामला है दरिंदों ने एक बार फिर एक बलात्कार किया.”

ऐसे ही दावों से शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही वीडियो ‘Mg Prodip Panging’ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर 14 मई को पोस्ट किया हुआ मिला. पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक़, यह वीडियो आगामी फ़िल्म ‘लुजेग’ (Lujeg) के BTS (Behind The Scene) यानी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो है.
वीडियो के इस लंबे वर्ज़न में पुलिस वर्दी में कुछ लोग एक गाड़ी से आते हैं और लड़की को एम्बुलेंस के ज़रिए अस्पताल ले जाते हैं. इस दौरान एक व्यक्ति पूरे दृश्य को कैमरे में रिकॉर्ड करता नज़र आता है. एक फ़्रेम में वह व्यक्ति एक पुलिसकर्मी का सामने से वीडियो बनाते हुए दिखाई देता है और उसे पोज़ देने का इशारा भी करता है.
इसी फ्रेम का एक वीडियो हमें यूट्यूब शॉर्ट्स में भी मिला, जिसमें कैमरे के पीछे से एक व्यक्ति कलाकारों को किसी सीन के लिए निर्देश देता हुआ सुनाई देता है. आमतौर पर शूटिंग के वक्त ऐसा निर्देश डायरेक्टर देता है.
15 मई को बिराज पेगु नाम के इंस्टाग्राम यूज़र द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उसी लड़की को अपने चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क ठीक करते हुए देखा जा सकता है. कैप्शन में बताया गया है कि यह ‘लुजेग’ फ़िल्म की शूटिंग का वीडियो है.
ऐसा ही एक वीडियो ‘चंदन राज म्यूजिक’ नाम के अकाउंट पर मिला, जिसे ‘लुजेग’ फ़िल्म की शूटिंग का बताया गया है.
अकाउंट के बायो के अनुसार, चंदन म्यूजिक वीडियो और फोटोग्राफी का काम करते हैं. वीडियो के कैप्शन में हैशटैग ‘#लुजेग’ के साथ ‘ऐमोनी कमन’ लिखा था. गूगल सर्च करने पर हमें ‘ऐमोनी कमन’ नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिससे पता चला कि वह असम की एक अभिनेत्री हैं. इसी तरह के एक वीडियो में बताया गया है कि यह शूटिंग असम में हुई थी.
इसके अलावा, हमें यूट्यूब पर भी एक वीडियो मिला, जिसमें फ़िल्म के कलाकारों समेत कई लोग एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए दिखते हैं. इस वीडियो में कुछ लोग पुलिस की वर्दी में भी नज़र आते हैं, और साथ ही फ़िल्म का पोस्टर भी दिखाई देता है.
वीडियो से जुड़ी जानकारी के लिए हमने चंदन राज और प्रोदीप पंगिंग से संपर्क किया है। उनकी प्रतिक्रिया मिलने पर रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
Read More: बिहार में कांग्रेस बांट रही है राहुल गांधी वाले सैनेटरी पैड?
Conclusion
स्पष्ट है कि ‘लुजेग’ नाम की एक फ़िल्म की शूटिंग के वीडियो को झारखंड में 6 लड़कों द्वारा एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने की असल घटना के रूप में शेयर किया गया है.
Sources
Instagram Post prodip__panging
Instagram Post chand_raj_music
Instagram Post Biraz_pegu
YouTube Video Karaibari Aao