Fact Check
आईपीएल में RCB की जीत के बाद लोगों को 5,000 रुपये मिलने का दावा फर्जी है
Claim
आईपीएल में RCB के जीतने की खुशी में लोगों को 5,000 रुपये मिल रहे हैं।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है।
Claim
आईपीएल में RCB के जीतने की खुशी में लोगों को 5,000 रुपये मिल रहे हैं।

फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या स्टेज शो के दौरान भीड़ ने कंगना रनौत को दिखाई मिडिल फिंगर? जानें, वायरल दावे का सच
Fact
न्यूज़चेकर ने सबसे पहले “RCB ₹5,000 गिवअवे फैन्स” कीवर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली। इसके अलावा, हमने RCB की आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला। यहां भी हमें आईपीएल में आरसीबी के जीतने के बाद फैन्स को 5,000 रुपये का उपहार दिए जाने वाली ऐसी किसी स्कीम से जुड़ी जानकारी नहीं मिली।
जब हमने इस पोस्ट के साथ दिए लिंक पर क्लिक किया तो हमें “404 Not Found” लिखा एरर पेज मिला।

इसके बाद हमने पोस्ट में मौजूद वेबसाइट को स्कैम डिटेक्टर के जरिये जांचा। जांच में इस वेबसाइट को 14.9/100 का ट्रस्ट स्कोर दिया गया है। साथ ही बताया गया है कि यह एक विवादास्पद, उच्च जोखिम वाली और असुरक्षित वेबसाइट है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई मौकों पर फर्जी लिंक शेयर कर कैश प्राइस देने जैसे दावे सोशल मीडिया पर शेयर किये जाते रहे हैं। न्यूजचेकर द्वारा ऐसे दावों पर किए गए फैक्ट चेक को यहां और यहां पढ़ा जा सकता है।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल दावा फर्जी है। आईपीएल में आरसीबी की जीत के कैश प्राइस जैसा कोई उपहार नहीं मिल रहा है। हम अपने पाठकों से अपील करते हैं कि कृपया किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें।
Sources
Scam Detector tool