Claim
मंदसौर में इकरा नाम की मुस्लिम युवती ने राहुल वर्मा नाम के एक हिंदू से शादी की, लेकिन दो साल बाद इकरा की जली हुई लाश मिली और लड़का भाग गया.
Fact
यह सच है कि इकरा ने धर्म बदलकर राहुल से शादी की थी, लेकिन उसकी हत्या नहीं हुई है. वह अपने पति के साथ सही सलामत हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि एमपी के मंदसौर में इकरा नाम की मुस्लिम युवती ने राहुल वर्मा नाम के एक हिंदू से शादी की, लेकिन दो साल बाद इकरा की जली हुई लाश मिली और लड़का भाग गया.


पोस्ट में हिंदू रीति-रिवाजों से हो रही शादी की कुछ तस्वीरें हैं. यह पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. पोस्ट में लोग #stopbhagwalovetrap हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Fact Check/Verification
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें कुछ खबरें मिलीं, जिनमें वायरल हो रही तस्वीरें मौजूद हैं. 16 सितंबर 2022 को प्रकाशित हुई न्यूज़18 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जोधपुर की रहने वाली इकरा नाम की एक मुस्लिम युवती ने मंदसौर के राहुल वर्मा से शादी की थी.
इकरा ने राहुल से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया था और इशिका नाम अपना लिया था. दोनों ने मंदसौर के गायत्री परिवार मंदिर में सनातन धर्म के रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी.
लड़के के परिवार वाले राजी हो गए थे, लेकिन इकरा का परिवार शादी के खिलाफ था. इसलिए इकरा ने घर से भागकर शादी करने का फैसला लिया. दोनों की शादी करवाने में मंदसौर के रहने वाले चैतन्य सनातनी नाम के एक व्यक्ति ने मदद की थी. चैतन्य खुद तीन माह पहले मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बने थे.
यही जानकारी नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट में भी दी गई है. हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इकरा की लाश मिलने का जिक्र किया गया हो. सर्च करने पर हमें चैतन्य सनातनी की फेसबुक प्रोफाइल मिली. चैतन्य ने एक पोस्ट लिखकर बताया है कि राहुल और इकरा को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैल रही है कि राहुल, इकरा को मार कर भाग गया है. पोस्ट में चैतन्य ने लिखा है कि मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया और थानाधिकारी अमित सोनी ने खुद इस बात की तस्दीक कर ली है कि राहुल और इशिका स्वस्थ व सुरक्षित हैं.

सर्च करने पर पता चला कि अमित सोनी मंदसौर कोतवाली के टीआई हैं. हमने अमित सोनी से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल पोस्ट में कही जा रही बात झूठ है. राहुल ने इशिका/इकरा के साथ ऐसा कुछ नहीं किया है. पुष्टि करने के लिए उन्होंने हमें इशिका/इकरा और राहुल का एक वीडियो भेजा. वीडियो में इशिका बता रही हैं कि वह सुरक्षित हैं और राहुल के साथ खुश हैं. उनकी हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें… क्या कर्नाटक चुनाव से पहले BJP वोट के लिए बांट रही है नोट? पुराना है ये वीडियो
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल पोस्ट में झूठा दावा किया जा रहा है. यह सच है कि इकरा ने धर्म बदलकर राहुल से शादी की थी, लेकिन उनकी हत्या नहीं हुई है, वह अपने पति के साथ सही सलामत हैं.
Result: False
Our Sources
Reports of News 18 and Navbharat Times in September 2022
Facebook Post of Chaitanya Sanatani
Telephonic Conversation with MP Police TI in Mandsaur Amit Soni
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in