Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
यह वीडियो ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान हुई दुर्घटना का है।
यह वीडियो AI जनरेटेड है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बंजी जंपिंग के लिए तैयार खड़े लोग प्लेटफार्म टूटने के कारण नीचे गिरते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान हुई दुर्घटना का है। हालाँकि जांच में हमने पाया कि वायरल वीडियो AI जनरेटेड है।
20 मई 2025 को एक्स पर पोस्ट (आर्काइव) किये गए इस वीडियो में बंजी जंपिंग के लिए तैयार खड़े लोग प्लेटफार्म टूटने के कारण नीचे गिरते नजर आ रहे हैं। 7 सेकंड के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “ऋषिकेश से सामने आया एक डरावना वीडियो, जिसमें बंजी जंपिंग का प्लेटफॉर्म टूटता हुआ नजर आ रहा है। ये घटना रोमांच के बीच सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। #Rishikesh #BungeeJumping #BrokenPlatform #ViralNews”

पढ़ें: आत्मदाह करने की कोशिश करते सपा कार्यकर्ता का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का एक लंबा संस्करण मिला। लंबे वीडियो में हमने “द क्लिफ” लिखा पाया। ज्ञात हो कि ‘द क्लिफ’ नेपाल का एक प्रसिद्ध बंजी जंपिंग रिसॉर्ट है।

अब हमने ‘द क्लिफ’ के इंस्टाग्राम हैंडल को खंगाला। इस दौरान हमें द क्लिफ के इंस्टाग्राम हैंडल पर बंजी जंपिंग के ऐसे कई वीडियो मिले जो वायरल वीडियो में देखे गए स्थान से मेल खाते हैं। अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए, हमने द क्लिफ की मार्केटिंग हेड अविलाशा से बात की। Newschecker से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है और इसे AI द्वारा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि द क्लिफ में ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई है।
अब हमने गूगल पर ‘नेपाल बंजी जंपिंग दुर्घटना’ की-वर्ड को सर्च किया, लेकिन हमें कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जो ऐसी किसी दुर्घटना की पुष्टि करती हो। जांच के दौरान हमें ऋषिकेश में हुई ऐसी किसी दुर्घटना से जुड़ी रिपोर्ट भी नहीं मिली।
वायरल क्लिप के की-फ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने के दौरान हमने पाया कि यूट्यूब अकाउंट @quakeskyfall द्वारा 3 मई 2025 को यह वीडियो अपलोड किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में यूज़र ने बताया था कि यह वीडियो यूज़र द्वारा AI की मदद से बनाया गया है।

अब हमने इस वीडियो को जांच के लिए मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) की डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (DAU) को भेजा।
DAU ने इस वीडियो के फ़्रेमों की जांच AIorNot और Was It AI से की। जांच के दौरान इस बात के सबूत मिले कि यह वीडियो AI की मदद से बनाया गया है।
Was It AI को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि वायरल वीडियो AI जनरेटेड है।

AIorNot ने भी इस वीडियो को AI जनरेटेड बताया है।

पढ़ें: कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान हुई दुर्घटना का बताकर शेयर किया गया वीडियो AI जनरेटेड है।
Sources
Was It AI.
AI or Not
Telephonic conversation with Avilasha, Marketing Head, The Cliff, Nepal
Video uploaded by Quakeskyfall, Dated May 3, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025
Salman
November 25, 2025