गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024

HomeFact CheckFact Check: क्या रितेश देशमुख ने एक्स पोस्ट में की आरएसएस प्रमुख...

Fact Check: क्या रितेश देशमुख ने एक्स पोस्ट में की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की आलोचना? यहाँ जानें सच

Claim


रितेश देशमुख ने एक्स पोस्ट में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की आलोचना की।

रितेश देशमुख ने एक्स पोस्ट में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की आलोचना की।
वायरल दावा

फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या आम्रपाली दुबे ने अपनाया मुस्लिम धर्म? जानें सच

Fact

सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अभिनेता रितेश देशमुख द्वारा किये गए एक एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) प्रमुख मोहन भागवत के 15 साल में अखंड भारत बनाने के बयान की आलोचना की गई है। ज्ञात हो कि रितेश देशमुख के भाई धीरज देशमुख महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में लातूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी थे। तब रितेश देशमुख ने उनके लिए चुनाव प्रचार किया था।

दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें दावे की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

जांच में आगे वायरल स्क्रीनशॉट को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें वर्तनी की कई अशुद्धियाँ हैं। कथित तौर पर रितेश देशमुख द्वारा शेयर किये गए एक्स पोस्ट में वर्तनी की ऐसी गलतियां दिखने पर हमें इस पोस्ट की विश्वसनीयता पर शक हुआ।

Viral Screenshot

अब हमने स्क्रीनशॉट पर लिखे नजर आ रहे @Deshmukh_0 एक्स अकाउंट (आर्काइव ) को एक्स पर खोजा। इस दौरान हमने पाया कि यह अकाउंट रितेश देशमुख के नाम पर बना पैरोडी अकाउंट है। इसके बायो में भी रितेश देशमुख (PARODY) लिखा हुआ है। करीब साढ़े छः हजार फॉलोअर्स वाला यह अकाउंट जनवरी 2024 से एक्स पर मौजूद है।

Parody account of Ritesh Deshmukh

इस अकाउंट को खंगालने पर हमने पाया कि वायरल हो रहा पोस्ट (आर्काइव) 14 दिसंबर 2024 को इसी पैरोडी अकाउंट से किया गया था।

जांच में हमने पाया कि अभिनेता रितेश देशमुख का आधिकारिक अकाउंट @Riteishd है जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में नजर आ रहा अकाउंट @Deshmukh_0 है। रितेश देशमुख के आधिकारिक एक्स हैंडल को खंगालने पर हमें आरएसएस प्रमुख मोहन भावत की आलोचना वाला ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला।

Comparison between Viral screenshot, Parody account of Ritesh Deshmukh and official X account of Ritesh Deshmukh

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल स्क्रीनशॉट रितेश देशमुख के नहीं बल्कि उनके पैरोडी अकाउंट से हुए पोस्ट का है। रितेश देशमुख ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है।

पढ़ें: क्या ‘मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं की परवाह नहीं’ लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गाँधी? नहीं, वायरल तस्वीर एडिटेड है

Result: False

Sources
Parody account of Ritesh Deshmukh.
Official X account of Ritesh Deshmukh

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Most Popular