Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

Fact
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने आत्मसमर्पण किया, दावे के साथ वायरल हुए वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें CBS Evening News द्वारा 10 दिसंबर 2019 को अपलोड किया गया वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में लिखे डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने पेरिस में हुए एक सम्मेलन में पहली बार मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में पांच साल से चल रही लड़ाई को समाप्त करने की कोशिश की गई थी। प्राप्त वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें Reuters द्वारा 10 दिसंबर, 2019 को अपलोड एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। बतौर रिपोर्ट, पूर्वी यूक्रेन में शांति स्थापित करने की दिशा में रूस और यूक्रेन के नेताओं ने पेरिस में मुलाकात की। इसके अलावा हमें कई ख़बरें प्राप्त हुईं, जहां यह बताया गया है कि रूस लगातार यूक्रेन पर बम बरसा रहा है। इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि यूक्रेन को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Misleading/Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]